SSC ने स्टेनोग्राफर ग्रेड सी और डी भर्ती परीक्षा की आंसर की जारी, यहां देखें

punjabkesari.in Saturday, Jan 02, 2021 - 05:55 PM (IST)

एजुकेशन डेस्क: कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने स्टेनोग्राफर ग्रेड सी और डी भर्ती परीक्षा की आंसर की जारी कर दी है। आयोग की आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in पर एसएससी स्टेनोग्राफर परीक्षा की आंसर की जारी की गई है। जो उम्मीदवार परीक्षा में शामिल हुए हैं, वह आंसर की और रिस्पांस शीट देख सकते हैं। 

एसएससी स्टेनोग्राफर ग्रेड सी और डी भर्ती परीक्षा का आयोजन 22-12-2020 से 24-12-2020 तक देशभर के विभिन्न परीक्षा केंद्रों में किया गया था। यह परीक्षा ऑनलाइन मोड़ में कंप्यूटर आधारित परीक्षा थी। उम्मीदवार नीचे दिए गए लिंक के जरिए अपना लॉगइन रोल नंबर और पासवर्ड के साथ आंसर की डाउनलोड कर सकते हैं।

ये रहा आंसर की डाउनलोड करने का लिंक

आयोग द्वारा जारी आंसर की और रिस्पांस शीट के किसी प्रश्न / उत्तर पर किसी उम्मीदवार को ऑब्जेक्शन है तो वे ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर 31 दिसंबर 2020 को शाम 6.00 बजे से 3 जनवरी 2021 को शाम 6.00 बजे तक भेज सकते हैं। इसके साथ ही अभ्यर्थी को 100 रुपए प्रति प्रश्न/उत्तर के हिसाब से शुल्क भी जमा कराना होगा। उम्मीदवार की चुनौती अगर सही पाई गई तो उसकी धनराशि को वापिस किया जाएगा। 



 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

rajesh kumar

Recommended News

Related News