SSC MTS 2019: परीक्षा की आंसर की हुई जारी, जल्द करें चेक

punjabkesari.in Saturday, Sep 07, 2019 - 03:40 PM (IST)

नई दिल्ली: कर्मचारी चयन आयोग की ओर से SSC MTS परीक्षा 2019 के लिए अस्थायी आंसर की जारी कर दी है। जिन उम्मीदवारों ने इस परीक्षा के लिए अप्लाई किया है वह विभाग की वेबसाइट पर जाकर चेक कर सकते है। बता दें कि SSC MTS परीक्षा 2019 का आयोजन कंप्यूटर आधारित टेस्ट मोड में 2 से 22 अगस्त, 2019 तक किया गया था, जिसमें ऑब्जेक्टिव सवाल पूछे गए थे। 

जिन उम्मीदवारों को आंसर की में किसी भी तरह की आपत्ति है तो वह 6 सितंबर से 11 सितंबर, 2019 (शाम 6 बजे) के बीच अपनी आपत्ति दर्ज करा सकते हैं। इसके लिए 100 रुपये का भुगतान करना होगा। उम्मीदवार अपने रिस्पांस शीट्स के रूप में प्रिंट-आउट ले सकते हैं, क्योंकि समय सीमा समाप्त होने के बाद इसे वेबसाइट से हटा दिया जाएगा। इस साल, SSC ने कुल 10, 674 कर्मचारियों की भर्ती के लिए मल्टी-टास्किंग स्टाफ (MTS) पदों के लिए भर्ती परीक्षा आयोजित की थी। भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 22 अप्रैल, 2019 से शुरू हुई थी। 

ऐसे डाउनलोड करें आंसर की
सबसे पहले स्टूडेंट्स विभाग की आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in पर जाएं।
वेबसाइट पर दिए गए लिंक पर क्लिक करें
डाउनलोड आंसर की पर क्लिक करें
आंसर की आपकी स्क्रीन पर आ जाएगी।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Author

Riya bawa

Recommended News

Related News