SSC परीक्षाएं स्थगित होने से प्रतियोगियों को परेशानी, तैयारी में भी आ रही हैं मुश्किलें

punjabkesari.in Thursday, Oct 11, 2018 - 04:04 PM (IST)

नई दिल्लीः कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) की ऑनलाइन परीक्षा कराने वाली एजैंसी के लिए नाम नहीं तय होने से केंद्रीय सेवाओं की एक दर्जन से अधिक परीक्षाओं का इंतजार बढ़ता जा रहा है। एसएससी से जुड़ी परीक्षाओं की तैयारी करने वाले प्रतियोगी छात्र बीते छह महीने से अधिक समय से कोई परीक्षा नहीं होने से निराश हैं। 

ऑनलाइन परीक्षा कराने वाली एजैंसी के चयन का काम नवंबर के अंत तक फाइनल होना है, इसके चयन के बाद कंपनी की ओर से ऑनलाइन परीक्षा की नई तिथियों की घोषणा की जाएगी। ऑनलाइन परीक्षा के लिए एजैंसी का चयन नहीं होने से 2018 की दर्जन भर से अधिक भर्ती परीक्षाएं लंबित चल रही हैं। यह परीक्षाएं कब होंगी, इसे लेकर आयोग भी खामोश है।

PunjabKesari

एसएससी की अंतिम ऑनलाइन परीक्षा मार्च 2018 में कंबाइंड हायर सैकेंडरी लेवल-2017 (सीएचएसएल) की हुई थी, इससे पहले फरवरी में हुई कंबाइंड ग्रेजुएट लेवल-2017 (सीजीएल) टियर-2 की परीक्षा फरवरी में हुई थी। इन दोनों परीक्षाओं का प्रश्नपत्र आऊट होने और परीक्षा की शुचिता को लेकर सवाल खड़े होने के बाद परीक्षार्थियों ने जमकर हंगामा किया।

 

मार्च-अप्रैल में हुए हंगामे और विरोध के बाद सरकार ने एसएससी की ऑनलाइन परीक्षा कराने के लिए नई एजैंसी के चयन की घोषणा कर दी। मार्च के बाद एसएससी की ओर से प्रस्तावित ऑनलाइन और ऑफ लाइन सभी प्रकार की परीक्षाएं रोक दी गई हैं। विभागीय सूत्र बता रहे हैं कि अब नई परीक्षाएं जनवरी 2019 से पहले करा पाना संभव नहीं दिखाई पड़ रहा है। परीक्षार्थी कह रहे हैं कि जब 2018 की परीक्षाएं 2019 में होंगी तो 2019 की परीक्षाएं कब होंगी। ऑनलाइन परीक्षाओं के ठप होने से पांच से अधिक ऑफ लाइन (लिखित परीक्षा) का कार्यक्रम घोषित नहीं हो पा रहा है।

एसएससी की लंबित प्रमुख ऑनलाइन परीक्षाएं-
केंद्रीय सुरक्षा बलों के लिए एसआई, एएसआई परीक्षा-2018
कंबाइंड ग्रेजुएट लेवल (सीजीएल) परीक्षा-2018
केंद्रीय बलों में सिपाही भर्ती परीक्षा- 2018
केंद्रीय कार्यालयों में जूनियर हिंदी ट्रांसलेटर भर्ती परीक्षा-2018
स्टेनोग्राफर ग्रेड सी एवं डी भर्ती परीक्षा-2018
मल्टी टॉस्किंग स्टॉफ भर्ती परीक्षा-2018
जूनियर इंजीनियर भर्ती परीक्षा-2018
कंबाइंड हायर सैकेंडरी लेवल (सीएचएसएल) भर्ती परीक्षा-2018
कंबाइंड ग्रेजुएट लेवल (सीजीएल) टियर-2 परीक्षा-2018
केंद्रीय सुरक्षा बलों के लिए एसआई,एएसआई टियर-2 परीक्षा-2018

PunjabKesari

लंबित ऑफ लाइन परीक्षाएं-
जूनियर इंजीनियर भर्ती परीक्षा 2017
कंबाइंड ग्रेजुएट लेवल (सीजीएल) 2017
कंबाइंड हायर सेकेंडरी लेवल (सीएचएसएल-टियर-2) भर्ती परीक्षा-2017
केंद्रीय कार्यालयों में जूनियर हिंदी ट्रांसलेटर भर्ती की दूसरे चरण की परीक्षा -2018


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Sonia Goswami

Recommended News

Related News