SSC CHSL Exam 2020: आयोग ने जारी किया नोट‍िस, परीक्षा केंद्रों में हुए बदलाव, पढ़े ये निर्देश

punjabkesari.in Tuesday, Mar 17, 2020 - 09:45 AM (IST)

नई दिल्ली: कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) की ओर से कंबाइंड हायर सेकेंड्री लेवल (सीएचएसएल) टीयर 1 परीक्षा आज से शुरु होने जा रही है। यह परीक्षा विभिन्न निर्धारित परीक्षा केंद्रों पर 28 मार्च तक चलेगी। परीक्षा के लिए उम्मीदवारों के एडमिट कार्ड आयोग पहले ही जारी दिए है। परीक्षा के लिए जिन उम्मीदवारों ने एडमिट कार्ड डाउनलोड नहीं किया है, वे एसएससी के अपने सबन्धित रीजन की वेबसाइट पर जाकर डाउनलोड कर सकते हैं।

एग्जाम हॉल में जाने से पहले पढ़े ये निर्देश
1. परीक्षा के दौरान किसी भी आवेदक का बायोमीट्रिक रजिस्ट्रेशन नहीं किया जाएगा, हालांकि आवेदक के अंगूठे का निशान लेना जरूरी है। 
2. परीक्षा देने वाले आवेदक अपने साथ अपने मास्क ला सकते हैं हालांकि परीक्षा के दौरान उन्हें फोटो लेने के लिए मास्क उतारना होगा। 
3. संभव हो तो मॉडल प्रश्न-पत्र के माध्मय से निर्धारित समय (एक घंटे) में हल करने का अभ्यास कर लें।

Image result for SSC CHSL 2020 exam today; check instructions issued by SSC

4. परीक्षा के लिए निकलते समय एडमिट कार्ड, ओरिजिनल आईडी प्रूफ और आवश्यक स्टेशनरी साथ ले जाएं।
5. परीक्षा भवन परिसर में इलेक्ट्रॉनिक गजेट्स (मोबाईल, ब्लुटूथ डावाइज, कैलकुलेटर, आदि) ले जाने की अनुमति नहीं होती, इसलिए इन्हें न ले जाना ही बेहतर होता है। 
6. आवेदक अपने साथ छोटा हैंड सेनिटाइजर और पानी की पारदर्शी बोतल भी ला सकते हैं। 
7. प्रत्येक शिफ्ट के बाद माउस. कीबोर्ड, टेबल, दरवाजे जैसी लगातार इस्तेमाल होने वाली चीजों को सैनिटाइज करने के निर्देश भी एसएससी ने संस्थानों को दे दिए हैं। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Author

Riya bawa

Recommended News

Related News