SSC CGL Tier I Result 2018: जारी हुआ परीक्षा का परिणाम, जल्द चेक करें स्कोर
punjabkesari.in Wednesday, Aug 21, 2019 - 10:52 AM (IST)

नई दिल्ली: स्टाफ सेलेक्शन कमीशन की ओर से कंबाइंड ग्रेजुएट लेवल एग्जामिनेशन (टायर 1)- 2018 की भर्ती के लिए कंप्यूटर आधारित परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया है। जिन उम्मीदवारों ने इस परीक्षा के अप्लाई किया है वह विभाग की वेबसाइट पर जाकर चेक कर सकते है। बता, दें, परीक्षा का आयोजन पिछले साल 4 जून से 13 जून किया गया था।
इस परीक्षा के लिए देशभर से 25.97 लाख उम्मीदवारों ने रजिस्ट्रेशन किया था, जिसमें 8, 34,746 परीक्षार्थियों ने परीक्षा में हिस्सा लिया था। वहीं पहले चरण की परीक्षा में शामिल होने वाले परीक्षार्थी 11 से 13 सितंबर के बीच आयोजित होने वाली दूसरे चरण की परीक्षा में शामिल हो सकेंगे।
ऐसे चेक करें आवेदन
सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in पर जाएं.
''SSC CGLE Tier I Result 2018" पर क्लिक करें.
अब PDF फाइल खुलेगी. जिसमें परीक्षार्थी अपना नाम सर्च कर सकते हैं.
भविष्य के लिए PDF फाइल डाउनलोड कर लें.
सैलरी
ग्रुप B - चयनित उम्मीदवारों को 9300 – 34800 तक का वेतन
ग्रुप C- चयनित उम्मीदवारों को 5,200 से 20,200 तक का वेतन दिया जाएगा।