SSC CGL 2018: जल्द जारी होगा परीक्षा का शेड्यूल

punjabkesari.in Wednesday, Oct 03, 2018 - 10:22 AM (IST)

नई दिल्ली: स्टाफ सिलेक्शन कमिशन (SSC) जल्द ही कंबाइंड ग्रेजुएट लेवल परीक्षा (SSC CGL Exam 2018) आयोजित करेगा। एसएससी जल्द ही सीजीएल टायर 1 की परीक्षा का शेड्यूल जारी कर सकता है। परीक्षा का शेड्यूल जारी होने के बाद एडमिट कार्ड एग्जाम से 10 दिन पहले जारी किए जाने की उम्मीद है। आपको बता दें कि SSC CGL की परीक्षा 25 जुलाई से शुरू होनी थी। आयोग जल्द ही नई तारीखों की घोषणा करेगा।
PunjabKesari

परीक्षा में कुल 100 सवाल पूछे जाएंगे और परीक्षा 200 अंकों की होगी 

जनरल इंटेलिजेंस एंड रीजनिंग के 25 सवाल (50 अंक)
क्वांटिटेटिव एप्टीट्यूड: 25 सवाल (50 अंक)
जनरल इंग्लिश: 25 सवाल (50 अंक)

PunjabKesari

SSC CGL Syllabus
सामान्‍य बुद्धिमत्‍ता और रीजनिंग
सामान्‍य बुद्धिमत्‍ता और रीजनिंग से पेपर कटिंग और फोल्‍डिंग, सामान्‍य मानसिक क्षमता, वर्णमाला टेस्‍ट, अंकगणितीय रीजनिंग, रक्‍त सम्‍बन्‍ध, वर्गीकरण, दूरी दिशा निर्देश, तार्किक वेन डायग्राम, श्रेणी, चित्र गठन और विश्‍लेषण, आंकड़े गिनती आदि टॉपिक्स से सवाल आएंगे।

सामान्‍य अवेयरनेस
सामान्‍य अवेयरनेस से इंटरनेशनल अफेयर्स, नेशनल अफेयर्स, भारत का भूगोल, अर्थशास्‍त्र, विश्‍व का भूगोल, भारत का इतिहास, भारतीय राजनीति और संविधान, महत्‍वपूर्ण तिथियां, सम्‍मान और पुरस्‍कार और कम्‍प्‍यूटर आदि टॉपिक्स से पूछे जाएंगे।


अंग्रेजी कांप्रीहेंशन
अंग्रेजी से वाक्‍यांशों के लिये एक शब्‍द, रिक्‍त स्‍थान,स्‍पॉटिंग ऍरर, मुहावरे और लोकोक्‍तियां, पैसेज, आदि टॉपिक्स से सवाल आएंगे।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Sonia Goswami

Recommended News

Related News