SSC- परीक्षा में हैंड सेनिटाइजर और मास्क ले जा सकेंगे अभियार्थी

punjabkesari.in Tuesday, Mar 17, 2020 - 10:45 AM (IST)

नई दिल्ली : स्टाफ सिलेक्शन कमीशन ने 17 मार्च सीएचएसएल परीक्षा (CHSL- Combined Higher Secondary Level Examinations) आयोजित करनी है और कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप के चलते नियमों में कुछ बदलाव भी जारी किए है। एसएससी के निर्देश के मुताबिक 
- किसी भी आवेदक का बायोमीट्रिक रजिस्ट्रेशन नहीं किया जाएगा हालांकि आवेदक के अंगूठे का निशान लेना जरूरी है
- इसके अलावा परीक्षा देने वाले आवेदक अपने साथ अपने मास्क ला सकते हैं हालांकि परीक्षा के दौरान उन्हें फोटो लेने के लिए मास्क उतारना होगा इस फोटो का इस्तेमाल एसएससी की विभिन्न चरणों में होने वाली परीक्षा के वेरिफिकेशन के लिए कर सकती है
- आवेदक अपने साथ छोटा हैंड सेनिटाइजर और पानी की पारदर्शी बोतल भी ला सकते हैं आवेदक अपने साथ पारदर्शी बॉल पेन साथ ला सकते अन्य किसी तरह के पेन ले जाने की अनुमति नहीं होगी 
- प्रत्येक शिफ्ट के बाद माउस, कीबोर्ड, टेबल, दरवाजे जैसी लगातार इस्तेमाल होने वाली चीजों को सैनिटाइज करने के निर्देश भी एसएससी ने संस्थानों को दे दिए हैं


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Author

Riya bawa

Recommended News

Related News