500 स्कूलों की छत पर लगाए जाएंगे सोलर पैनल

punjabkesari.in Thursday, Jul 19, 2018 - 01:36 PM (IST)

नई दिल्ली: दिल्ली सरकार ने राजधानी के 500 स्कूलों की छतों पर सोलर पैनल लगाने का निर्देश दिया है। इस प्रक्रिया को नौ महीने में पूरा किया जाएगा। 
स्कूलों के अलावा अन्य सरकारी इमारतों व मंडियों के भवनों पर भी सोलर पैनल लगाया जाएगा।  

बुधवार को आयोजित संवाददाता सम्मेलन में उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा कि ग्रीन बजट के संबंध में समीक्षा बैठक की गई,जिसकी 26 परियोजनाओं में से 21 परियोजना पर काम चल रहा है। 5 परियोजना अभी शुरू नहीं हो पाई है। ग्रीन बजट के तहत राजधानीवासियों को डीजल जेनरेटर के स्थान पर अन्य ईं धन प्रयोग करना होगा। साथ ही,औद्योगिक इकाईयों को पीएनजी का इस्तेमाल करना होगा। उन्होंने कहा कि सितम्बर तक 30 लाख पौधे और झाडिय़ों को लगाने का लक्ष्य तय किया गया है। उपमुख्यमंत्री ने कहा कि राजधानी में प्रदूषण से प्रभावी तरीके से निपटने के लिए सरकार ने अपना पहला हरित बजट पेश किया था,ताकि प्रदूषण नियंत्रण और विभिन्न प्रदूषकों का स्तर कम करने के लिए एकीकृत प्रणाली तैयार की जा सके।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

pooja

Recommended News

Related News