छात्रों को आत्मनिर्भर बनाएंगे स्किल सेंटर

punjabkesari.in Saturday, Feb 16, 2019 - 03:05 PM (IST)

नई दिल्ली : दिल्ली सरकार के प्रशिक्षण और तकनीकी शिक्षा निदेशालय की ओर से द्वारका सेक्टर-9 स्थित इंटिग्रेटिड इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी द्वारका में वल्र्ड क्लॉस स्किल सेंटर का शुभारंभ शुक्रवार को उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया द्वारा किया गया। हालांकि इस मौके पर सिसोदिया ने पुलवामा में शहीद हुए सीआरपीएफ के जवानों को श्रद्धांजलि दी और कुछ भी कहे बिना वहां से चले गए।

 इस दौरान छात्रों द्वारा शहीदों को मौन रहकर श्रद्धांजलि दी गई। बता दें कि स्किल सेंटर में शिक्षा के साथ ही छात्रों को आत्मनिर्भर बनाया जाएगा। इस उद्देश्य को पूरा करने के लिए दिल्ली सरकार ने वर्ल्ड क्लॉस 7 स्किल सेंटरों की शुरूआत की है। जोकि छात्रों के जीवन में एक पुल का काम करेंगे। यह 7 सेंटर्स है डब्ल्यूसीएससी विवेक विहार, डब्ल्यूसीएससी-आईबीबीएस बीटीसी पूसा, डब्ल्यूसीएससी आईआईटी द्वारका, डब्ल्यूसीएससी एसएसई वजीरपुर, डब्ल्यूसीएससी एसएसई झंडेवालान, डब्ल्यूसीएससी आईआईटी रजोकरी व डब्ल्यूसीएससी-डीपीएसआरयू कैंपस पुष्प विहार। इस अवसर पर छात्रों के साथ ही निदेशालय के उच्चाधिकारी भी मौजूद रहे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

pooja

Recommended News

Related News