छठें अंतरराष्ट्रीय इस्लामिक कला सम्मेलन में शिक्षक, शोधकर्ता ने लिया हिस्सा

punjabkesari.in Monday, Nov 12, 2018 - 01:10 PM (IST)

नई दिल्ली: जामिया मिल्लिया इस्लामिया में छठें अंतरराष्ट्रीय इस्लामिक कला और वास्तुकला सम्मेलन की शुरुआत हुई। यह कार्यक्रम जामिया के आर्किटेक्चर विभाग में आयोजित किया गया। इस तीन दिवसीय सम्मेलन में दुनिया भर से शिक्षक, शोधकर्ता, कलाकार और पेशेवर हिस्सा लेने पहुंचे। 


पहले दिन इस सम्मेलन में भारत से प्रोफेसर सैयद मोहम्मद बेरी और यूएई से आए आर्किटेक्चर फरीद इस्माइल ने इस्लामिक वास्तुकला पर अपना लेक्चर दिया। इस दौरान यूएई से आए आर्किटेक्चर प्रो. फरीद इस्माइल ने इस्लामिक वास्तुकलाा के तकनीक पर अपने विचार रखे।  साथ ही इस्लामिक वास्तुकला के  विकसित तकनीक के बारे में बताया। कार्यक्रम की शुरुआत करते हुए आर्किटेक्चर विभाग के अध्यक्ष प्रो.एस.एम अख्तर ने बताया कि जामिया में तीसरी बार अंतरराष्ट्रीय इस्लामिक कला पर सम्मेलन का आयोजन हो रहा है। इस सम्मेलन के जरिए हम इस्लामिक कला के विभिन्न पहलुओं पर चर्चा की जाएगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

pooja

Recommended News

Related News