निजी स्कूलों की ‘लूट‘ के खिलाफ एसएफआई ने दी आंदोलन की चेतावनी

punjabkesari.in Tuesday, Mar 05, 2019 - 06:25 PM (IST)

शिमला: स्टूडेंट्स फेडरेशन ऑफ इंडिया ने आज शिमला में निजी स्कूलों की विभिन्न शुल्कों के नाम पर लूट के खिलाफ आंदोलन की चेतावनी दी।  एसएफआई, शिमला के सचिव अनिल ठाकुर ने यहां जारी बयान में कहा कि मनमानी फीस वसूली, किताबों व यूनीफॉर्म शुल्क, ट्यूशन फीस, स्मार्ट क्लास रूम फीस, मोबाईल मैसेज फीस के नाम पर अभिभावकों को लूटा जा रहा है।

शहर में चल रहे अभिभावक मंच के आंदोलन को समर्थन करते हुए  ठाकुर ने कहा कि प्रवेश शुल्क व बिल्डिंग फंड के कॉलम हटाकर कई तरह के शुल्कों के रूप में यह लूट जारी है। उन्होंने कहा कि अगर इस खुली लूट पर प्रदेश सरकार रोक नहीं लगती तो उनका संगठन छात्रों को लामबंद कर, अभिभावक मंच के साथ मिल कर इसके खिलाफ आंदोलन छेड़ेगा।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

bharti

Recommended News

Related News