शहीदों के बच्चों के लिए अलग से हो सीबीएसई परीक्षा

punjabkesari.in Saturday, Feb 16, 2019 - 12:04 PM (IST)

पुलवामा में शहीद हुए सीआरपीएफ के जवानों के बच्चों को सीबीएसई की परीक्षा के लिए अलग से डेटशीट बनाई जानी चाहिए। यह मांग राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग (एनसीपीसीआर) के अध्यक्ष प्रियांक कानूनगो ने की है। उन्होंने सीबीएसई की चेयरपर्सन अनिता करावल को पत्र लिखकर कहा है कि परीक्षाएं आ गई हैं, लेकिन शहीद हुए जवानों के बच्चे गहरे सदमे हैं। इस विपदा के समय में वह परीक्षा स्वस्थ तरीके से नहीं दे पाएंगे। ऐसे में उनके पेपर बिगड़ सकते हैं। इसी कारण यह जरूरी है कि पुलवामा कांड से सीधे तौर पर प्रभावित बच्चों के लिए कुछ समय बाद अलग से परीक्षा की व्यवस्था की जाए।  
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

pooja

Recommended News

Related News