डीयू में सुरक्षा को लेकर पुख्ता इंतजाम

punjabkesari.in Saturday, May 19, 2018 - 04:15 PM (IST)

नई दिल्ली: दिल्ली विश्वविद्यालय में दाखिले की दौड़ शुरू हो गई है। इसी को देखते हुए कैंपस में सुरक्षा को लेकर पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। कैंपस के सुरक्षा गार्ड से लेकर बाहर से भी सुुरक्षा गार्ड को बुलाया गया है। साथ ही कैंपस में सुरक्षा गार्ड को ट्रैनिंग भी दी जा रही है। ताकि सुरक्षा को लेकर किसी भी तरह चूक न रह जाए। इसके अलावा दिल्ली पुलिस के साथ डीयू के सभी कॉलेज प्रिंसीपल के साथ मीटिंग भी की गई थी, जिसमें कॉलेेज ने दाखिला के दौरान होने वाली परेशानियों को पुलिस अधिकारियों के सामने रखा। इसके अलावा विश्वविद्यालय मेट्रो स्टेशन से छात्रा मार्ग तक नो पॉर्किंग जोन बनाया जाएगा। 

डीयू प्रॉक्टर नीता सेहगल ने बताया कि दाखिला के दौरान हमें यूनिवर्सिटी को तीन जोन में बांट देते है। ताकि यूनिवर्सिटी के कोने-कोने पर नजर रख सके। कैंपस में लगभग 400 से ज्यादा सुरक्षा गार्ड को तैनात किया जाएगा। इसके अलावा डीयू प्रशासन ने पुलिस से मांग करते हुए कहा कि कैंपस में महिला पुलिस कर्मी ज्यादा तैनात किया जाए। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

pooja

Recommended News

Related News