जेएनयू में एबीवीपी के छात्रों के साथ हाथापा

punjabkesari.in Monday, Jun 05, 2017 - 03:50 PM (IST)

नई दिल्ली : अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) ने आरोप लगाया है कि कल पाकिस्तान के खिलाफ क्रिकेट मैच में भारत की जीत पर जश्न मनाने के दौरान जवाहर लाल नेहरु विश्वविद्यालय में उसके कुछ कार्यकर्ताओं के साथ हाथापाई की गई।  जेएनयू छात्र संघ के पूर्व संयुक्त सचिव सौरभ शर्मा ने आज एक बयान जारी कर कहा कि कल रात जब वह भारत की जीत का जश्न मना रहे थे। विश्वविद्यालय परिसर में कुछ छात्रों ने उनके साथ हाथापाई की। उन्होंने कहा कि अपने देश की जीत का जश्न बनाने पर इस तरह का दुव्र्यवहार झेलना पड़े तो यह बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है।

उन्होंने कहा कि जेएनयू में भारत विरोधी सोच रखने वालों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। श्री शर्मा ने कहा कि हाथापाई करने वालों में कुछ विदेशी छात्र भी शामिल थे। जिससे ऐसा लगता है कि जेएनयू भारत विरोधी सोच रखने वालों की पनाहगार बनता जा रहा है। उन्होंने कहा कि उनके साथ जो कुछ हुआ है उसे वह शायद भूल भी जाएं लेकिन इतना जरुर चाहेंगे कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और गृहमंत्री इस घटना का संज्ञान अवश्य लें क्योंकि यह घटना इस बात का संकेत दे रही है कि जेएनयू में एक रहस्यमय आवरण है जिसके पीछे कुछ छुपा हुआ है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News