शहीदों के नाम से चलेंगे एसडीएमसी के स्कूल

punjabkesari.in Tuesday, Jun 19, 2018 - 09:58 AM (IST)

नई दिल्ली: दक्षिणी नगर निगम के स्कूलों के नाम में जल्द ही बदलाव होने वाला है। यहां के स्कूलों का नाम अब दक्षिणी नगर निगम स्कूल की बजाय किसी शहीद के नाम से होगा। इसको लेकर शिक्षा समिति सदन में प्रस्ताव भी ला चुका है। जिसपर शिक्षा विभाग पॉलिसी भी बना रहा है। शिक्षा समिति की उपाध्यक्षा सुमन डागर का कहना है कि नए सत्र के शुरू होने तक यह प्रक्रिया हो जाएगी। 

शिक्षा समिति की उपाध्यक्षा और ईशापुर की निगम पार्षद सुमन डागर ने बताया कि हमारे छात्रों को शहीदों के जीवन सेरू-ब-रू कराने के लिए हमारी कोशिश है कि स्कूलों के नाम शहीदों के नाम पर रखे जाएंं। अभी तक निगम में गलियों और चौराहों का ही नामकरण किया जाता था, लेकिन अब ये स्कूल के नाम में भी होगा। सुमन डागर ने बताया कि हमारी योजना है कि आने वाले दिनों में स्कूलों में शहीदों की मूर्ति लगाकर उनके जीवन के बारे में भी छात्रों को बताया जाए। ताकि, छात्रों को अपने स्थानीय शहीदों के बारे में जानकारी हो सके। हालांकि इसमें कई शर्तें भी हैं। सूत्रों की माने तो सिर्फ शहीद के एरिए में आने वाले स्कूल के ही नाम बदले जाएंगे। इसको लेकर पार्षद अपने स्तर पर तैयारी भी कर रहे हैं कि उनके क्षेत्र में कब और कैसे जवान शहीद हुए हैं।


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

pooja

Recommended News

Related News