स्कूल ऑफ एक्सीलेंस रोहिणी में 8 से शुरू होंगे आवेदन, जल्द करें चेक

punjabkesari.in Sunday, Jul 07, 2019 - 11:04 AM (IST)

नई दिल्ली: शिक्षा निदेशालय ने शैक्षिक सत्र 2019-20 के लिए दिल्ली सरकार द्वारा संचालित स्कूल ऑफ एक्सीलेंस सेक्टर-23 रोहिणी स्कूल के लिए नर्सरी, केजी, पहली कक्षा और दूसरी कक्षा में दाखिले के लिए गाइडलाइन्स जारी कर दी हैं। जिसके अनुसार 8 जुलाई से 12 जुलाई तक सुबह 8 बजे से लेकर दोपहर 1 बजे तक आवेदन किए जा सकेंगे। 

PunjabKesari

आवेदन प्रक्रिया सम्पन्न होने के बाद ईडब्ल्यूएस डीजी सीडब्ल्यूएसन कैटेगरी के बच्चों का ड्रॉ 15 जुलाई को और सामान्य वर्ग के बच्चों का ड्रॉ 16 जुलाई को सुबह 10 बजे जारी किया जाएगा। 17 जुलाई को स्कूल के सूचना पट पर वेटिंग लिस्ट जारी की जाएगी। 18 -22 जुलाई तक दाखिले के लिए चुने गए बच्चों के दस्तावेज जमा कराए जाएंगे। वेटिंग लिस्ट के लिए दाखिले की तारीख 24 से 26 जुलाई रखी गई है। रोहिणी स्कूल ऑफ एक्सीलेंस की इन कक्षाओं में 25-25 सीटें हैं।

ऐसे करें आवेदन 
अधिक जानकारी के लिए और रजिस्ट्रेशन फॉर्म डाउनलोड करने के लिए स्टूडेंट्स स्कूल की वेबसाइट www.edu.nic.in पर जाकर देख सकते है।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Author

Riya bawa

Recommended News

Related News