स्कूल नहीं लौटा रहे फीस

punjabkesari.in Tuesday, Mar 05, 2019 - 01:07 PM (IST)

नई दिल्ली: गैर मान्यता प्राप्त स्कूलों द्वारा दाखिला रद्द होने के बाद भी अभिभावकों को फीस और अन्य शुल्क वापस नहीं किया जा रहा है। इसको लेकर अभिभावकों ने शिक्षा निदेशालय का दरवाजा खटखटाया। मामले की संजीदता को समझते हुए निदेशालने ने स्कूलों को आदेश दिया है कि  इस तरह मामले को लेकर शिक्षा निदेशालय द्वारा पहले भी कई बार दिशानिर्देश जारी किया गया।

 

ऐसे में एक बार फिर शिक्षा निदेशालय ने सभी निजी गैर मान्यता प्राप्त स्कूलों के प्रबंधकों को आदेश दिया जाता है कि  स्कूल द्वारा जिन बच्चों को दाखिला रद्द किया गया। उन सभी अभिभावकों के पैसे वापस किया गया है। साथ ही जिन अभिभावकों ने अपने बच्चों का दाखिला वापस लिया है, उनकी जामा की गई फीस को वापस करने का आदेश दिया है। निदेशालय ने दिशानिर्देश जारी करते हुए कहा है कि यदि किसी बच्चे के अभिभावकों से कोई शुल्क वसूल किया जाता है, जिन्होंने प्रवेश के बाद तय समय पर दस्तावेज जमा न होने की वजह से दाखिला रद्द कर दिया गया है या पंजीकरण के समय प्रस्तुत किए गए दस्तावेजों की कुछ जानकारी गलत साबित होती है। ऐसे में पंजीकरण शुल्क को छोड़कर पूरे शुल्क को वापस कर दिया जाएगा। एक माह के भीतर में स्कूल से बच्चे का नाम वापस लेना चाहता है, तो स्कूल पंजीकरण शुल्क से लेकर सभी तरह के फीस वापस करना पड़ेगा। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

pooja

Recommended News

Related News