चार संस्थानों में शुरू हुई स्टूडेंट्स को प्रशिक्षु ड्राइविंग लाइसेंस जारी करने की योजना

punjabkesari.in Sunday, Aug 19, 2018 - 04:36 PM (IST)

नई दिल्ली : दिल्ली शैक्षिक संस्थानों के प्रमुखों को छात्रों को प्रशिक्षु ड्राइविंग लाइसेंस जारी करने का अधिकार देने की योजना शुरू करने के साथ महाराष्ट्र और पंजाब की फेहरिस्त में शामिल हो गया। प्रायोगिक आधार पर शहर में आज चार कॉलेजों और संस्थानों के छात्रों को ड्राइविंग लाइसेंस जारी किए गए। दिल्ली के परिवहन विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि चार संस्थानों जीबी पंत प्रौद्योगिकी संस्थान, आईटीआई पूसा, आचार्य नरेंद्र देव कॉलेज और शहीद सुखदेव कॉलेज ऑफ बिजनेस स्टडीज में सफल संचालन के बाद अन्य अकादमिक केंद्रों में भी यह योजना शुरू की जाएगी। अधिकारी ने कहा, ‘‘दिल्ली के लिए यह ऐतिहासिक उपलब्धि है। अभी तक केवल पंजाब और महाराष्ट्र ने ऐसा किया है।’’      

पहले दिन आचार्य नरेंद्र देव कॉलेज और आईटीआई पूसा के दो छात्रों ने प्रशिक्षु जांच पास की। पांच-छह अन्य छात्रों ने भी आवेदन किया था लेकिन उनके दस्तावेज पूरे नहीं थे। जीबी पंत और शहीद सुखदेव में प्रशिक्षु जांच अगले सप्ताह होगी क्योंकि वहां दाखिले की प्रक्रिया चल रही है। परिवहन विभाग की 13 अगस्त को जारी अधिसूचना के मुताबिक, मोटर वाहन कानून के प्रावधान के अनुसार संबंधित संस्थानों के प्रिंसिपलों और निदेशकों को लाइसेंस जारी करने का अधिकार दिया गया है।इस महीने की शुरुआत में दिल्ली परिवहन विभाग ने इस योजना को शुरू करने की घोषणा की थी। विभाग ने दावा किया था कि इस कदम से 18 साल और उससे अधिक की आयु के दो लाख छात्र लाभान्वित होंगे।     
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

bharti

Recommended News

Related News