SBI SO Results 2019: जारी हुआ परीक्षा का परिणाम, चेक करें पूरा इंटरव्यू शेड्यूल

punjabkesari.in Friday, Nov 29, 2019 - 10:11 AM (IST)

नई दिल्ली: भारतीय स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की ओर से स्पेशलिस्ट कैडर ऑफिसर पद पर आयोजित परीक्षा का परिणाम जारी कर दिया है। जिन उम्मीदवारों ने इस परीक्षा के लिए अप्लाई किया है वह विभाग की वेबसाइट पर जाकर चेक कर सकते है। बता दें कि स्पेशलिस्ट कैडर ऑफिसर के कुल 477 पदों के लिए यह परीक्षा का आयोजन किया गया था।  

शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों की सूची और इंटरव्यू के लिए सेलेक्ट हुए उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर दी गई है। बताया जा रहा है एसबीआई उम्मीदवारों के अंक बाद में जारी करेगा। SBI ने 6 सितंबर से 25 सितंबर, 2019 तक स्पेशलिस्ट ऑफिसर के लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए थे। गौरतलब है कि SBI SO परीक्षा 20 अक्टूबर, 2019 को आयोजित की गई थी। 

सैलरी 
स्पेशलिस्ट कैडर ऑफिसर के पदों पर चयन होने के बाद उम्मीदवारों का पे -स्केल 23700 से 59170 रुपये होगा। 

आयु सीमा 
इन पदों पर पदों पर आवेदन करने की न्यूनतम उम्र सीमा 33 साल और अधिकतम उम्र सीमा 40 साल थी। 

ऐसे करें चेक 
स्टूडेंट्स अपना रिजल्ट चेक करने के लिए की विभाग की वेबसाइट sbi.co.in.पर जाएं
वेबसाइट पर दिए गए Result के लिंक पर क्लिक करें
रोल नंबर भरकर सबमिट करें.
आपका रिजल्ट आपकी स्क्रीन पर आ जाएगा.
भविष्य के लिए आप अपने रिजल्ट का प्रिंट ऑउट ले पाएंगे। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Author

Riya bawa

Recommended News

Related News