SBI PO 2020 Prelims: प्रारंभिक परीक्षा का रिजल्ट जारी, इस डायरेक्ट लिंक से करें चेक

punjabkesari.in Tuesday, Jan 19, 2021 - 12:30 PM (IST)

एजुकेशन डेस्क: भारतीय स्टेट बैंक (SBI) ने प्रोबशनरी ऑफिसर, पीओ प्रारंभिक का परिणाम जारी कर दिया है। जो उम्मीदवार प्रारंभिक परीक्षा में सम्मिलित हुए थे, वे अपना एसबीआई पीओ 2020 प्रिलिम्स रिजल्ट बैंक की ऑफिशियल वेबसाइट, sbi.co.in पर विजिट करके अपना परिणाम देख सकते हैं। बता दें कि प्रारंभिक परीक्षा 4, 5 और 6 जनवरी को आयोजित की गई थी।

जिन उम्मीदवारों ने प्रारंभिक परीक्षा में सफलता हासिल की है, उन्हें अब एसबीआई पीओ मेन परीक्षा (SBI PO Mains) में शामिल होने का मौका मिलेगा। इसके लिए जल्द ही एडमिट कार्ड जारी किए जाएंगे। एसबीआई ने बताया है कि वैकेंसी की संख्या से 10 गुना ज्यादा उम्मीदवारों का चयन मुख्य परीक्षा के लिए किया गया है। एसबीआई ने पीओ की 2000 से अधिक रिक्तियों पर भर्ती के लिए अधिसूचना 14 नवंबर 2020 को जारी की थी और आवेदन 4 दिसंबर तक हुए थे।

SBI PO 2020 Prelims: ऐसे चेक करें परिणाम
सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
एसबीआई पीओ रिजल्ट वाले सेक्शन पर क्लिक करें।
अपना रोल नंबर और जन्मतिथि डालकर सबमिटकरें।
आपका रिजल्ट आपके स्क्रीन पर दिख जाएगा। डाउनलोड करें या प्रिंट आउट लें।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

rajesh kumar

Recommended News

Related News