SBI PO Main 2020 Result : एसबीआई ने घोषित किए नतीजे, जानें कब होंगे इंटरव्यू

punjabkesari.in Wednesday, Feb 17, 2021 - 02:58 PM (IST)

एजुकेशन डेस्क: भारतीय स्टेट बैंक (SBI) ने प्रोबेशनरी ऑफिसर भर्ती के लिए मुख्य परीक्षा के नतीजे घोषित कर दिए हैं। SBI PO मेन एग्जाम में भाग लेने वाले उम्मीदवार अपना परिणाम आधिकारिक वेबसाइट sbi.co.in पर विजिट करके चेक कर सकते हैं। चयनित अभ्यर्थियों की लिस्ट वेबसाइट पर जारी की गई है, जहां उम्मीदवारों को अपने नाम व रोल नंबर चेक करना होगा।प्रारंभिक परीक्षा में सफल उम्मीदवारों के लिए मुख्य परीक्षा 31 जनवरी को आयोजित की गयी थी। इसके बाद परिणाम 16 फरवरी को घोषित किये गये।

परिणाम देखने के लिए यहां क्लिक करें

मेन एग्जाम में सफल होने वाले उम्मीदवारों को अब इंटरव्‍यू रांउड के लिए उपस्थित होना होगा। इंटरव्‍यू राउंड फरवरी/ मार्च में आयोजित किया जाना है। इंटरव्यू के लिए कॉल लेटर जल्द वेबसाइट पर जारी किए जाएंगे। उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वह ताजा अपडेट्स के लिए आधिकारिक वेबसाइट के साथ बने रहें। बता दें कि एसबीआई बैंक ने देशभर में स्थित अपनी ब्रांचों में करीब दो हजार प्रॉबेशनरी ऑफिसर्स की भर्ती के लिए अधिसूचना 14 नवंबर 2020 को जारी की थी। 

SBI PO Main 2020 Result: ऐसे डाउनलोड करें एडमिट कार्ड
आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
होमपेज पर SBI PO Main 2020 लिंक पर क्लिक करें।
आपके सामने चयनित उम्मीदवारों की लिस्ट पीडीएफ फॉर्मेट में ओपेन होगी।
रिजल्ट में अपना नाम और रोल नंबर सर्च करें और इसे सेव कर लें।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

rajesh kumar

Recommended News

Related News