Sainik School AISSEE Result 2020: सैनिक स्कूल एंट्रेंस का रिजल्ट जारी, ऐसे करें चेक
punjabkesari.in Friday, Jan 31, 2020 - 05:32 PM (IST)

नई दिल्ली: सैनिक स्कूलों में 6ठीं एवं 9वीं कक्षाओं में सत्र 2020-21 में प्रवेश के लिए सैनिक स्कूल सोसाइटी द्वारा आयोजित प्रवेश परीक्षाओं के परिणाम 31 जनवरी 2020 को जारी कर दिए है। जिन उम्मीदवारों ने इस परीक्षा के लिए अप्लाई किया है वह विभाग की वेबसाइट पर जाकर रिजल्ट चेक कर सकते है। ऑल इंडिया सैनिक स्कूल इंट्रेंस एग्जाम 2020-21 का आयोजन 5 जनवरी 2020 को देश भर के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर किया गया था।
इस परीक्षा में सफल होने वाले परीक्षार्थियों को अब मेडिकल टेस्ट देना होगा। इसका आयोजन 20 फरवरी से 10 मार्च 2020 तक आयोजित होगा। इसके बाद 20 मार्च को वेटिंग लिस्ट के साथ मेरिट लिस्ट जारी कर दी जाएगी। 31 मार्च तक सैनिक स्कूल्स में ज्यादा या कम बच्चों का पूरा विवरण जारी कर दिया जाएगा। बता दें कि इस एंट्रेस का आयोजन सैनिक स्कूल की कक्षा छठी और नौवीं कक्षा में दाखिले के लिए आयोजित किया गया था।
ऐसे करें चेक
स्टूडेंट्स अपना रिजल्ट चेक करने के लिए की विभाग की वेबसाइट sainikschooladmission.in पर जाएं
वेबसाइट पर दिए गए Result के लिंक पर क्लिक करें
रोल नंबर भरकर सबमिट करें.
आपका रिजल्ट आपकी स्क्रीन पर आ जाएगा.
भविष्य के लिए आप अपने रिजल्ट का प्रिंट ऑउट ले पाएंगे।