SAIL admit card 2019: मैनेजर और टेक्‍नीशियन पद के लिए जारी हुआ एडमिट कार्ड

punjabkesari.in Thursday, Aug 29, 2019 - 10:19 AM (IST)

नई दिल्ली: स्‍टील अर्थारिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड, सेल की ओर से मैनेजर और टेक्‍नीशियन पद के लिए आयोजित होने वाली परीक्षा का एडमिट कार्ड जारी कर दिया है। जिन स्टूडेंट्स ने इस परीक्षा के लिए आवेदन किया है वह विभाग की वेबसाइट पर जाकर चेक कर सकते है। बता दें कि इन पदों के लिए 8 सितंबर को परीक्षा आयोजित की जाएगी। 

गौरतलब है कि सेल की तरफ से मैनेजर और टेक्नीशियन ट्रेनी पदों पर भर्तियों के लिए एग्जाम 8 सितंबर से 11 सितंबर तक विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर आयोजित किया जाएगा। अभ्यर्थियों को सलाह है कि वो विभाग की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर एडमिट कार्ड 8 सिंतबर तक डाउऩलोड कर लें, क्योंकि बिना एडमिट कार्ड के किसी भी अभ्यर्थी को परीक्षा कक्ष में प्रवेश नहीं दिया जाएगा।सेल (SAIL) मैनेजर और टेक्नीशियन ट्रेनी एग्जाम एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए अभ्यर्थियों को रजिस्ट्रेशन नंबर और डेट ऑफ बर्थ की जरूरत पड़ेगी।   

ऐसे कर पाएंगे डाउनलोड
सबसे पहले स्टूडेंट्स अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए विभाग की आधिकारिक वेबसाइट bslsail.org पर जाएं।
वेबसाइट पर दिए गए लिंक पर क्लिक करें
रजिस्ट्रेशन नंबर भरकर सबमिट करें.
आपका एडमिट कार्ड आपकी स्क्रीन पर आ जाएगा.
भविष्य के लिए आप अपना एडमिट कार्ड का प्रिंट ऑउट ले पाएंगे।   


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Author

Riya bawa

Related News