राजस्थान फिजिकल ट्रेनिंग इंस्ट्रक्टर परीक्षा का एडमिट कार्ड जारी

punjabkesari.in Tuesday, Sep 25, 2018 - 11:41 AM (IST)

जयपुरः राजस्थान सब-ऑर्डिनेट एंड मिनिस्टिरियल सर्विसेज RSMSSB ने फिजिकल ट्रेनिंग इंस्ट्रक्टर की परीक्षा का एडमिट कार्ड जारी कर दिया है। आप RSMSSB की ऑफिशियल वेबसाइट rsmssb.rajasthan.gov.in पर जाकर इसे डाऊनलोड कर सकते हैं।

- स्क्रीन के राइट साइड में जाकर ‘Get Admit Card’ के लिंक पर क्लिक करें।
- मांगे गए जरूरी डिटेल्स एंटर करके सबमिट बटन पर क्लिक करें।
- अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड करें और भविष्य में इस्तेमाल के लिए उसका प्रिंट आउट भी ले लें।
डायरेक्ट लिंक- http://recruitment.rajasthan.gov.in/postdetailgetadmitcardservlet


ऐसा होगा एग्जाम पैटर्न
लिखित परीक्षा 30 सितंबर रविवार को होगी। इसमें 2 पेपर्स होंगे।

पेपर 1
पहले पेपर में 100 सवाल होंगे जो 200 नंबरों के होंगे।
भूगोल, इतिहास, कल्चर और राजस्थान का जीके- 80 नंबर
राजस्थान का करंट अफेयर्स- 20 नंबर
विश्व और भारत का जनरल अवेयरनेस- 60 नंबर
एजुकेशनल साइकोलॉजी- 40 नंबर
 
 
पेपर 2
पेपर 2 में 130 सवाल पूछे जाएंगे जो 260 नंबरों के होंगे।
फिजिकल एजुकेशन का जनरल अवेयरनेस(सेकेंडरी और सीनियर सेकेंडरी लेवल) – 60 नंबर
इतिहास, सामान्य ज्ञान और खेलों और फिजिकल एजुकेशन पर करेंट अफेयर्स– 40 नंबर
रूल्स ऑफ फिजिकल एजुकेशन – 20 नंबर
एजुकेशन और गेम साइकोलॉजी – 20 नंबर
मैथेडोलॉजी और मॉनिटरिंग ऑफ फिजिकल एजुकेशन – 20 नंबर
ट्रेनिंग रूल्स एंड डिसिजन मेकिंग– 20 नंबर
फिजियोलॉजी एंड मेडिकल एजुकेशन– 40 नंबर
एंटरटेनमेंट कैंप एंड योगा– 40 नंबर

  
बता दें इस परीक्षा के माध्यम से राजस्थान सब-ऑर्डिनेट एंड मिनिस्टिरियल सर्विसेज 4500 फिजिकल ट्रेनिंग इंस्ट्रक्टर के पदों पर भर्तियां करना है। अगर आपने भी इस पद के लिए फॉर्म भरा है तो जल्द से जल्द अपना एडमिट कार्ड डाऊनलोड कर लें।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Sonia Goswami

Recommended News

Related News