जून‍ियर इंजीनियर के 1098 पदों पर आवेदन शुरु, 2 अप्रैल है आखिरी तारीख़

punjabkesari.in Wednesday, Mar 04, 2020 - 12:47 PM (IST)

RSMSSB JE Recruitment 2020: राजस्‍थान सबऑडिर्नेट एंड म‍िन‍िस्‍टेर‍ियल सर्व‍िस सेलेक्‍शन बोर्ड(RSMSSB) ने जून‍ियर इंजीनियर पदोंं के ल‍िये आवेदन की प्रक्र‍िया 4 मार्च 2020 से शुरू कर दी है। उम्‍मीदवार जून‍ियर इंजीनियर भर्ती प्रक्र‍िया 2020 के तहत की आध‍िकार‍िक वेबसाइट पर आवेदन कर सकते हैं। आवेदन की आख‍िरी तारीख 2 अप्रैल 2020 तय की गई है। इसी के आधार पर राजस्‍थान सबऑर्डिनेट एंड म‍िन‍िस्‍टेर‍ियल सर्व‍िस सेलेक्‍शन बोर्ड, कुल 1098 जून‍ियर इंजीनियर पदों पर भर्ती करेगा। बोर्ड ने इससे संबंधित जानकारी आध‍िकार‍िक वेबसाइट पर 13 फरवरी 2020 को ही जारी कर द‍िया था।

 

उम्र सीमा: 
इन पदों के ल‍िये 18 से 40 साल के उम्‍मीदवार आवेदन कर सकते हैं।

 

शैक्षण‍िक योग्‍यता

भारत में किसी मान्यता प्राप्त शिक्षण संस्थान से संबंधित इंजीनियरिंग स्‍ट्रीम में आवेदकों के पास 50 प्रतिशत नंबरो के साथ डिप्लोमा या डिग्री होनी अनिवार्य है।

 

आवेदन शुल्‍क
जनरल- 450 रुपये 
ओबीसी- 350 रुपये 
एससी/एसटी- 250 रुपये 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Author

Riya bawa

Recommended News

Related News