RRB recruitment 2018: परीक्षा केंद्र दूर होने पर रेलवे ने दी सफाई

punjabkesari.in Tuesday, Jul 31, 2018 - 11:32 AM (IST)

नई दिल्ली : 9 अगस्त को रेलवे में असिस्टेंट लोको पायलट व टेक्नीशियन के पद 26,502 पदों पर भर्ती के लिए ला जाने वाली भर्ती परीक्षा में परीक्षा केंद्रों को लेकर उठ कर विवादों परॉ रेलवे ने सफाई दी है। भारतीय रेल ने एक बयान में कहा कि 34 लाख अभ्यर्थियों (71 फीसदी) को सीटें उनके ही शहर में या 200 किलोमीटर के दायरे में स्थित पास के शहरों में आवंटित की गयी हैं। बयान में कहा गया, ''शारीरिक रूप से अशक्त करीब 99 प्रतिशत अभ्यर्थियों और महिला अभ्यर्थियों के परीक्षा केंद्र 200 किलोमीटर के ही दायरे में आवंटित किए गए हैं। 

गौरतलब है कि कांग्रेस सांसद रंजीत रंजन ने अभ्यर्थियों के परीक्षा केंद्र उनके घर से दूर होने का मुद्दा संसद में उठाया था जिसके बाद रेलवे का यह स्पष्टीकरण आया है।रेलवे में इन पदों पर भर्ती के लिए 47 लाख से ज्यादा उम्मीदवार परीक्षा में बैठेंगे।रेलवे ने कहा कि एएलपी और तक्नीशियन पदों की भर्ती के लिए बड़ी तादाद में फॉर्म भरे गए हैं। करीब 9 लाख फॉर्म बिहार से, 9.5 लाख उत्तर प्रदेश से और 4.5 लाख राजस्थान से आए हैं। ऐसा संभव नहीं था कि सभी उम्मीदवारों को उन्हीं के राज्यों में परीक्षा केंद्र दे दिया जाए।  रेलवे ने कहा कि असिस्टेंट लोको पायलट व टेक्नीशियन के पद 26,502 भर्तियां होनी हैं। इनमें से 2,292 वैकेंसी बिहार में रेलवे यूनिटों के लिए हैं और शेष 24,210 वैकेंसी अन्य क्षेत्रों के लिए है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

bharti

Recommended News

Related News