RRB NTPC Answer Key: आरआरबी एनटीपीसी भर्ती परीक्षा की आंसर-की जारी,  ऐसे करें डाउनलोड

punjabkesari.in Tuesday, Aug 17, 2021 - 12:39 PM (IST)

एजुकेशन डेस्क: रेलवे भर्ती बोर्ड द्धारा आयोजित नॉन-टेक्निकल पॉपुलर कटेगरी (NTPC), भर्ती परीक्षा के सभी चरणों के सीबीटी की आंसर की जारी कर दी है। ऐसे में जिन उम्मीदवारों ने भाग लिया है, वह रेलवे भर्ती बोर्ड की वेबसाइट rrbcdg.gov.in पर जाकर अपने आंसर की को डाउनलोड कर सकते हैं।  

अगर किसी अभ्यर्थी को किसी प्रश्न के उत्तर को लेकर कोई आपत्ति है तो वह 23 अगस्त 2021 को रात 11:59 बजे तक अपनी आपत्ति दर्ज करवा सकता है। ऑब्जेक्शन दर्ज कराने के लिए उम्मीदवारों को प्रति प्रश्न के हिसाब से 50 रूपये का भुगतान करना होगा। यदि उठाई गई आपत्ति सही पाई जाती है तो उम्मीदवारों की आपत्ति शुल्क वापस कर दी जाएगी। आपत्तियों का निस्तारण करने के बाद आरआरबी की ओर फाइनल आंसर की जारी की जाएंगी।

भर्ती अभियान के जरिए 35,277 पदों को भरा जाएगा 
आरआरबी एनटीपीसी फेज 7 (लास्ट फेज) की परीक्षाओं का आयोजन 28 दिंसबर 2020 से 31 जुलाई 2021 के बीच आयोजित की गईं थी। एनटीपीसी (नॉन टेक्निकल पॉपुलर कैटेगरी) भर्ती परीक्षा के जरिए 35,277 वैकेंसी भरी जाएंगी। इस परीक्षा के लिए लगभग 123 करोड़ उम्मीदवारों ने आवेदन किया था।

ऐसे डाउनलोड करें आंसर की

  • सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट rrbcdg.gov.in पर विजिट करें।
  • वेबसाइट की होम पेज पर उम्मीदवार अपने क्षेत्रीय वेबसाइट पर क्लिक करें।
  • अब  ‘RRB NTPC Exam 2019 Answer Key’ के लिंक पर क्लिक करें।
  • मांगी गई जानकारी भरकर सबमिट करें।
  • पीडीएफ फाइल स्क्रीन पर दिखेगी, इसे डाउनलोड कर लें।

डायरेक्ट लिंक पर क्लिक कर आंसर की डाउनलोड कर लें।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

rajesh kumar

Recommended News

Related News