RRB NTPC, Group D Exam Date 2020: आरआरबी एनटीपीसी का एडमिट कार्ड जल्द करेगा जारी, लिंक से करें चेक

punjabkesari.in Friday, May 15, 2020 - 04:58 PM (IST)

नई दिल्ली: रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड जल्द ही आरआरबी एनटीपीसी सीबीटी 1 के लिए एडमिट कार्ड जारी करने जा रहा है। जिन कैंडिडेट्स ने इस परीक्षा के लिए अप्लाई  किया है वह विभाग की वेबसाइट पर अपडेटले ले सकते है। एडमिट कार्ड जारी होने के बाद कैंडिडेट्स को इसकी जानकारी दी जाएगी। बीते साल में रेलवे ने कई विभागों में बड़े पैमाने पर आवेदन मांगे थे। इन भर्तियों के लिए देशभर से करीब ढाई करोड़ उम्मीदवारों ने आवेदन किया है। इतनी बड़ी संख्या में आवेदनों के चलते भर्ती प्रक्रिया में फिलहाल समय लग रहा है।

RRB, railways jobs2020

बता दें कि रेलवे भर्ती बोर्ड एनटीपीसी (RRB NTPC) के तहत जूनियर क्लर्क, अकाउंट्स क्लर्क कम टाइपिस्ट, जूनियर टाइम कीपर, ट्रेनी क्लर्क, टिकट क्लर्क, ट्रैफिक असिस्टेंट और गुड्स गार्ड्स समेत विभिन्न पदों पर 35,277 युवाओं की भर्ती करेगा। बोर्ड अब नए परीक्षा कार्यक्रम पर काम कर रहा है। NTPC CBT 1 के एडमिट कार्ड आधिकारिक वेबसाइट पर जारी होंगे साथ ही उम्मीदवारों को उनके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर तथा ईमेल आईडी पर भी जानकारी भेजी जाएगी।

ऐसे कर पाएंगे डाउनलोड
 सबसे पहले स्टूडेंट्स अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए विभाग की आधिकारिक वेबसाइट http://rrbcdg.gov.in/ पर जाएं।
वेबसाइट पर दिए गए लिंक पर क्लिक करें
रजिस्ट्रेशन नंबर भरकर सबमिट करें.
आपका एडमिट कार्ड आपकी स्क्रीन पर आ जाएगा.
भविष्य के लिए आप अपना एडमिट कार्ड का प्रिंट ऑउट ले पाएंगे।     


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Author

Riya bawa

Recommended News

Related News