RRB NTPC Exam Date: एनटीपीसी परीक्षा की तारीख जल्द होगी जारी, चेक करें डिटेल

punjabkesari.in Monday, Oct 28, 2019 - 02:46 PM (IST)

नई दिल्ली: रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड यानी आरआरबी की ओर से एनपीटीसी परीक्षा की तारीख जल्द जारी कर दी जाएगी। जिन उम्मीदवारों ने इस परीक्षा के लिए अप्लाई किया है वह विभाग की वेबसाइट पर जाकर चेक कर सकते है। नोटिफिकेशन के मुताबिक भर्ती परीक्षा सितंबर में होनी थी जो कि स्थगित हो चुकी है ऐसे में अब आने वाले समय में रेलवे भर्ती परीक्षा का शेड्यूल जारी करेगा। बता दें कि भारतीय रेलवे भर्ती एनटीपीसी एग्जाम की तारीखों का ऐलान दिसंबर के आखिरी सप्ताह में करेगा, जबकि एग्जाम जनवरी 2020 में आयोजित किया जा सकता है। 

हालांकि भारतीय रेलवे भर्ती बोर्ड की तरफ से एनटीपीसी एग्जाम को लेकर अभी तक किसी भी निर्धारित तिथि का ऐलान नहीं किया गया है। गौरतलब है कि रेलवे भर्ती बोर्ड ने इस साल 28 फरवरी को एनटीपीसी के 35 हजार से ज्यादा पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया था। एनटीपीसी यानी नॉन टेक्निकल पॉपुलर कैटेगरी 35 हजार से ज्यादा पदों पर 1 करोड़ 26 लाख 30 हजार 885 उम्मीदवारों ने आवेदन किया है। 

परीक्षा पैटर्न 

विषय              प्रश्नों की संख्या   अंक    
जनरल अवेयरनेस             40 40
मेथ्स    30 30
जनरल इंटेलिजेन्स एंड रिजनिंग 30 30

परीक्षा समय 
परीक्षा के लिए कुल समय- 90 मिनट रखा गया। 

इन पदों पर होगी भर्तियां- एनटीपीसी सैलरी  
जूनियर क्लर्क कम टाइपिस्ट- 19900
अकाउंट्स क्लर्क कम टाइपिस्ट- 19900
जूनियर टाइम कीपर- 19900
ट्रैन्स क्लर्क- 19900
कॉमरशियल कम टिकट क्लर्क- 21700
ट्रैफिक असिस्टेंट- 25500 
सीनियर टाइम कीपर- 29200 
सीनियर कॉमरशियल कम टिकट क्लर्क- 29200
सीनियर क्लर्क कम टाइपिस्ट- 29200 
जूनियर अकाउंट असिस्टेंट कम टाइपिस्ट- 29200
गुड्स गार्ड- 29200
स्टेशन मास्टर- 35400
कॉमरशियल अप्रेंटिस- 35400 

ऐसे करें चेक 
आरआरबी एनटीपीसी एग्जाम की डिटेल चेक करने के लिए उम्मीदवार विभाग की ऑफिशियल वेबसाइट http://www.rrbcdg.gov.in/ पर जाएं। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Author

Riya bawa

Recommended News

Related News