जारी हुआ आरआरबी सीबीटी 3 का परीक्षा परिणाम, ऐसे करें चेक

punjabkesari.in Tuesday, Jun 04, 2019 - 05:23 PM (IST)

नई दिल्ली: रेलवे भर्ती बोर्ड की ओर से आरआरबी एएलपी तकनीशियन सीबीटी 3 का परीक्षा परिणाम घोषित कर दिया है। जिन छात्रों ने यह परीक्षा दी है वह विभाग की वेबसाइट पर जाकर देख सकते है। बता दें कि इस परीक्षा के तहत 64,371 पदों पर भर्तियां निकाली गई थीं। ग्रुप सी असिस्टेंट लोकोमोटिव पायलट (एएलपी) और तकनीशियन 2018 द्वितीय चरण की परीक्षा 21 से 23 जनवरी 2019 तक विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की गई थी। 

इस परीक्षा के तहत न्‍यूनतम शिक्षा वाले युवाओं को भी मौका दिया जा रहा है। ऐसे में जो युवा सरकारी नौकरी की तलाश में हैं, वो आधिकारिक वेबसाइट पर भर्तियों के बारे में जानकारी ले सकते हैं। भारतीय रेलवे भर्ती बोर्ड की टेक्नीशियन सीबीटी 2 परीक्षा में सफल अभ्यर्थियों को फिजिकल एफिशिएंसी टेस्ट और डॉक्यूमेंट्स वेरिफिकेशन के लिए बुलाया जाएगा। वहीं अभी तक फिजिकल एफिशिएंसी टेस्ट की तारीख का ऐलान नहीं किया गया है। 

ऐसे करें चेक  
सबसे पहले भारतीय रेलवे भर्ती बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं। 
वेबसाइट पर दिए गए Result के लिंक पर क्लिक करें
रोल नंबर भरकर सबमिट करें.
आपका रिजल्ट आपकी स्क्रीन पर आ जाएगा.
भविष्य के लिए आप अपने रिजल्ट का प्रिंट ऑउट ले पाएंगे ।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Riya bawa

Recommended News

Related News