ऑनलाइन होगी RRB की परीक्षा,इस तरह के पूछे जाते हैं  सवाल

punjabkesari.in Tuesday, Aug 28, 2018 - 09:05 AM (IST)

नई दिल्ली: रेलवे भर्ती बोर्ड (Railway Recruitment Board) ने ग्रुप डी (RRB Group D) की परीक्षा की तारीख जारी कर दी है। रेलवे की वेबसाइट पर जारी एक नोटिफिकेशन के मुताबिक ग्रुप डी की भर्ती परीक्षा (RRB Group D Exam) 17 सितंबर से शुरू हो सकती है। ये भर्ती परीक्षा 63 हजार से ज्यादा पदो पर होनी है। भर्ती परीक्षा ऑनलाइन होगी। परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड (RRB Group D Admit Card) एग्जाम से 10 दिन पहले जारी किया जाएगा। यानी कि एडमिट कार्ड (RRB Admit Card 2018) 7 सितंबर को जारी हो सकता है। जिन उम्मीदवारों ने ग्रुप डी (Group D) के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन किया है वे अपनी तैयारी तेज कर दें। आइए जानते हैं कि ग्रुप डी की परीक्षा में किस तरह के सवाल पूछे जाते हैं।
RRB Group D Exam Sample Questions

1. निम्नलिखित में से किसका सही मिलन किया गया है?

A) ​रविन्द्रनाथ टैगोर - नील दर्पण
B) दादभाई नौरोजी - इंडिया अनूरेस्ट
C) दीनबंधु मित्रा - गोदान
D) रॉमेश चंद दत्त - इकॉनोमिक हिस्ट्री ऑफ इंडिया

2. किसके शासनकाल के दौरान मंत्रिपरिषद को ''अष्टप्रधान मंडल'' के नाम से जाना जाता था?

A) गुप्त काल
B)  मौर्य काल
C)  काकातिय काल
D) मराठा काल

3. 3600 को किस न्यूनतम संख्या से विभाजित करने पर यह पूर्ण प्रश्न-संख्या हो जाएगी?

A) 45
B) 50
C) 300
D) इनमें से कोई नहीं.

4. किस नदी को दक्षिण गंगा भी कहा जाता है?

A) महानदी
B) कृष्णा
C) कावेरी
D) गोदावरी

5. सर्वोदय आंदोलन की शुरुआत करने वाले व्यक्ति  कौन थे?

A) महात्मा गांधी
B) जयप्रकाश नारायण
C) बिनोबा भावे
D) ज्योतिबा फुले

 
6. विश्व पर्यटन दिवस कब मनाया जाता है?

A) 24 दिसंबर
B) 4 अक्टूबर
C) 27 सितंबर
D) 6 सितंबर

7. एक वस्तु का क्रय मूल्य और विक्रय मूल्य 20:21 के अनुपात में है, तो इस पर प्राप्त लाभ प्रतिशत ज्ञात करें?

A) 5 प्रतिशत
B) 6.25 प्रतिशत
C) 7.25 प्रतिशत
D) उपरोक्त में से कोई भी नहीं

8. निम्नलिखित में से कौन सबसे न्यूनतम अनुपात है?

A) 7:13
B) 17:25
C) 7:15
D) 15:23

9. भारत में शिक्षा को किस सूची में शामिल किया गया है?

A) संघ सूची
B) राज्य सूची
C) समवर्ती सूची
D) यूजीसी सूची

 10. किस खेल के साथ ग्रैंड स्लैम का संबंध है?

A) हॉकी
C) क्रिकेट
B) बॉस्केटबॉल
D) लॉन टेनिस

सवालों के सही जवाब यहां पढ़ें-
प्रश्न 1. D, प्रश्न 2. D, प्रश्न 3. D, प्रश्न 4.  D, प्रश्न 5. A, प्रश्न 6. C, प्रश्न 7.A , प्रश्न 8. A, प्रश्न 9. C, प्रश्न 10. D,


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Sonia Goswami

Recommended News

Related News