स्थगित किया RPSC ने स्कूल लेक्चरर भर्ती का एग्जाम, जानें पूरा शेड्यूल

punjabkesari.in Tuesday, Apr 28, 2020 - 05:02 PM (IST)

नई दिल्ली: कोरोनावायरस की वजह से एजुकेशन सेक्टर पूरा प्रभावित हो रहा है। इन परिस्थितियों के कारण मई में होने वाली इस परीक्षा को टाल दिया गया है। राजस्थान लोक सेवा आयोग ने इसके संबंध में ऑफिशियल वेबसाइट पर एक नोटिस भी जारी किया है। नोटिस में कहा गया है कि अपरिहार्य परिस्थितियों के कारण संस्कृत शिक्षा के लिए स्कूल व्याख्याता भर्ती परीक्षा जो 11 मई से 14 मई तक होनी थी अब स्थगित कर दी है। 

बता दें कि कमीशन ने मार्च 2018 में संस्कृत एजुकेशन डिपार्टमेंट के लिए स्कूल लेक्चरर के 134 पदों पर भर्ती की घोषणा की थी, इन पदों के लिए उम्मीदवारों का सेलेक्शन दो लिखित परीक्षा के आधाकर पर किया जाना है। दोनों पेपर ऑब्जेक्टिव होते हैं और दोनों पेपर मिलकर 450 नंबर के लिए आयोजित होते हैं, अब ये एग्जाम बाद में आयोजित किए जाएंगे। 

गौरतलब है कि कोरोनावायरस की वजह से RPSC  से पहले यूनियन पब्लिकस सर्विस कमीशन (UPSC) और स्टाफ सेलेक्शन कमीशन (SSC)  भी रिक्रूटमेंट एग्जाम स्थगित कर चुके हैं।  UPSC और SSC ने कहा है कि स्थगित हुए एग्जाम की नई तारीखों का फैसला लॉकडाउन खत्म होने के बाद 3 मई के बाद किया जाएगा। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Author

Riya bawa

Recommended News

Related News