राजस्थान बोर्ड ने जारी किए 10वीं के नतीजे, एेसे करें चैक

punjabkesari.in Monday, Jun 11, 2018 - 03:44 PM (IST)

नई दिल्ली:  राजस्थान बोर्ड की ओर से आज 10वीं के नतीजे  घोषित कर दिए गए है।  स्टूडेंट्स अपने नतीजे बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट rajresults.nic.in पर जाकर चैक कर  सकते है।  राजस्‍थान बोर्ड ने 1 जून को आर्ट्स का रिजल्ट घोषित किया था। उस समय पास पर्सेंटेज 88.92% गया था। अब तकरीबन 11 लाख स्टूडेंट्स को राजस्‍थान 10वीं रिजल्ट का इंतजार है, जोकि आज पूरा होने जा रहा है।पिछले साल राजस्थान 10वीं रिजल्ट की घोषणा जून के महीने में हुई थी। उस समय 10,72,799  स्टूडेंट्स परीक्षा में शामिल हुए थे।पिछले साल की तरह इस बार भी मेरिट जारी नहीं की जाएगी। बोर्ड ने कुछ समस्याओं के चलते 2017 से मेरिट जारी करना बंद कर दिया था।राजस्थान बोर्ड प्रवेशिका रिजल्ट 2018 और माध्यमिक व्यावसायिक शिक्षा का रिजल्ट भी घोषित करेगा। इस साल प्रवेशिका परीक्षा में 7000 और माध्यमिक व्यावसायिक शिक्षा में 31 हजार स्टूडेंट्स शामिल हैं। इस बार सरकारी स्कूलों के नतीजों में सुधार हुआ है और इस बार सरकारी स्कूलों का रिजल्ट 1.5 फीसदी अच्छा रहा है ।परीक्षा में 79.75 लड़कियां पास हुई हैं, जबकि इस बार लड़कों ने बराबर की टक्कर दी है। परीक्षा में 79.86 फीसदी बच्चे पास हुए हैं और यह पिछले साल के मुकाबले करीब 0.6 प्रतिशत ज्यादा है।

एेसे करें चैक 
आधिकारिक वेबसाइट www.rajeduboard.rajasthan.gov.in पर जाएं  
उसके बाद परीक्षा से जुड़े लिंक पर क्लिक करें या बोर्ड होमपेज पर सीधे रिजल्ट देखने की व्यवस्था भी कर सकता है
उसके बाद मांगी गई जानकारी भरें और अपना रिजल्ट चेक कर लें


सबसे ज्यादा पढ़े गए

bharti

Recommended News

Related News