केन्द्रीय यूनिवर्सिटी इलाहाबाद ने BCom, BPA और BFA परीक्षा के नतीजे किए जारी

punjabkesari.in Friday, Jun 16, 2017 - 11:39 AM (IST)

नई दिल्ली : पूरब के ऑक्सफोर्ड यानी केन्द्रीय यूनिवर्सिटी इलाहाबाद ने बीएएलएलबी, बीकॉम, बीपीए और बीएफए की प्रवेश परीक्षाओं के परिणाम जारी हो गए है। छात्र इस वेबसाइट पर जाकर www.aupravesh2017.cbtexam.in  रिजल्ट चैक कर सकते है। बताया जा रहा है कि बीएससी व बीए के नतीजे कल घोषित हो जाएगे। 
 
 
 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News