NBSE ने जारी किए 10वीं -12वीं के नतीजे , एेसे करें चैक

punjabkesari.in Friday, May 18, 2018 - 03:01 PM (IST)

नई दिल्ली : नगालैंड बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन की ओर से जारी किए गए 10वीं ओर 12वीं क्लास के नतीजों में 10वी कक्षा में विवोत्सोनू सोरही ने 98.33 प्रतिशत के साथ टॉप किया है। होली क्रॉस और शेरी जिंदल ने दूसरे स्थान पर 97.83 प्रतिशत मार्क्स हासिल किए हैं। तीसरे स्थान पर लीशेम्बी एनजी लिटिंग हैं जिन्हें 97 प्रतिशत अंक मिले है। स्टूडेंट्स विभाग की अॉफिशियल वेबसाइट पर जाकर अपना रिजल्ट चैक कर सकते है। 

वहीं 12वीं क्लास के नतीजों में बेनरीथुंग एल जुंगियो ने आर्ट्स में 91.40 प्रतिशत मार्क्स के साथ टॉप किया है। कॉमर्स में मरीना यशिन ने 97.20 प्रतिशत मार्क्स के साथ पहला स्थान हासिल किया है। साइंस स्ट्रीम में  विरिएनुओ एमिलिया ने 91.60 प्रतिशत स्कोर के साथ टॉप किया है। साल 10वीं कक्षा में 66 प्रतिशत छात्र पास हुए और12वीं कक्षा में 73 प्रतिशत छात्र स्टूडेंट्स ने यह एग्जाम पास किया है। इस साल दसवीं में 21,716 और 12वीं में 15,281  स्टूडेंट्स शामिल हुए थे। 10वीं की परीक्षाएं 9 मार्च से 21 मार्च तक चली थी वहीं 12वीं की परीक्षाएं 8 मार्च को शुरू हुईं थी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

bharti

Recommended News

Related News