रिजल्ट आने में हो सकती है देरी, विदेश में जाकर पढ़ने वाले छात्रों को होगी परेशानी

punjabkesari.in Saturday, May 19, 2018 - 02:06 PM (IST)

नई दिल्ली: दिल्ली विश्वविद्यालय में शिक्षक कई महीनों से यूजीसी के 5 मार्च रोस्टर पॉलिसी को विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। जिसकी वजह से कई दिनों तक छात्रों की पढ़ाई भी बाधित हुई थी। वहीं अब दिल्ली विश्वविद्यालय शिक्षक संघ उत्तर पुस्तिका मूल्यांकन का बहिष्कार करने का निर्णय लिया है। उत्तर पुस्तिका मूल्यांकन का बहिष्कार को सफल बनाने के लिए दिल्ली विश्वविद्यालय शिक्षक संघ ने दस टीम बनाई है जोकि केंद्रों पर जाकर शिक्षकों को अपने अंदोल अगर ऐसा ही माहौल रहा तो इस बार परिणाम आने में भी देरी हो सकती है।

 इस सबसे ज्यादा परेशानी उन छात्रों को होगी जिन्होंने विदेश में उच्च शिक्षा के आवेदन किया है। बता दें की डीयू के 63 कॉलेजों में लगभग 1.2 लाख स्टूडेंट स्नातक और परास्नातक कोर्स में पढ़ते है। दिल्ली विश्वविद्यालय में सभी विषयों के परिणाम जुलाई में घोषित किए जाते है। लेकिन इस बार डूटा के प्रदर्शन के चलते जुलाई में रिजल्ट आने की संभावना नहीं है वहीं डूटा के संयुक्त सचिव आलोक रंजन पांडेय ने कहा कि हैरान करने वाली बात है कि शिक्षकों का कई दिनों से चला आ रहा विरोध प्रदर्शन पर प्रशासन ने भी चुप्पी साधी हुई है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

pooja

Recommended News

Related News