नए सत्र की पढ़ाई की हुई नियमित शुरुआत

punjabkesari.in Monday, Jul 23, 2018 - 05:02 PM (IST)

नई दिल्ली : दिल्ली विश्वविद्यालय में शैक्षणिक सत्र 2018-19 सत्र की शुरुआत तो शुक्रवार से हो चुकी है। सोमवार से नए सत्र की कक्षाएं नियमित लगनी शुरू हो गई है और पढ़ाई की शुरूआत  हो गई है। सोमवार को नए छात्रों के अधिक संख्या में कॉलेजों में पहुंचने की संभावना है।  

 

दिल्ली विश्विद्यालय में प्रति वर्ष नए सत्र की शुरुआत 20 जुलाई से होती है। दाखिला प्रक्रिया चाहे पूरी हो जाए या अधर में ही हो, मगर सत्र 20 जुलाई से हर हाल में शुरू हो जाता है और कॉलेजों का पहला दिन 20 जुलाई ही रहता है। इसबार भी 20 जुलाई को शुक्रवार से ही नए सत्र की शुरुआत हुई।


 

पहला दिन आपसी परिचय में चला गया। वहीं शनिवार को अधिकतर छुट्टी का माहौल रहता है और बहुत कम कक्षाए चलती है और छात्र भी बहुत कम ही आते है। ऐसे में नए सत्र की औपचारिक शुरुआत के बाद सोमवार से व्यवहारिक शुरुआत हो जाएगी और कॉलेजों में नए सत्र की पढ़ाई शुरू कर दी जाएगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

pooja

Recommended News

Related News