सैल्फ परीक्षा केंद्र की नीति बारे विभाग फिर करेगा विचार-विमर्श : शिक्षा मंत्री

punjabkesari.in Wednesday, Oct 31, 2018 - 09:50 AM (IST)

अमृतसर (दलजीत): पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड की परीक्षाओं में सैल्फ परीक्षा केंद्र बनाने की नीति बारे शिक्षा विभाग दोबारा विचार-विमर्श कर रहा है। विद्याॢथयों की सुविधा के लिए जो भी अच्छा होगा वह फैसला लिया जाएगा। 
नकल किसी भी हालत में बर्दाश्त नहीं की जाएगी। यह जानकारी शिक्षा मंत्री ओम प्रकाश सोनी ने पंजाब के महासचिव पंडित कुलवंत राय शर्मा के नेतृत्व में मिले वफद के बाद ‘पंजाब केसरी’ के साथ विशेष बातचीत करते हुए सांझी की। शिक्षा मंत्री ने कहा कि जो विद्यार्थी नकल के सहारे पास होता है वह कभी भी भविष्य में तरक्की नहीं कर सकता। 
 शिक्षा मंत्री ने कहा कि अध्यापक वर्ग को भी नकल को पूरी तरह से खत्म करने के लिए शिक्षा विभाग का साथ देना चाहिए। पंजाब की शिक्षा प्रणाली को रास्ते पर लाने के लिए सरकार यत्नशील है। बिना नकल परीक्षा करवाकर राज्य के स्कूलों में हर विद्यार्थी को होनहार व लाइक बनाया जाएगा। इस मौके पर डा. रविन्द्र सिंह मान, एच.एस. कठानिया, हरभजन सिंह, सुशील अग्रवाल, गौरव शर्मा, जगजीत सिंह, डा. विनोद कपूर, सोहण सिंह, डी.एस. पठानिया आदि उपस्थित थे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Sonia Goswami

Recommended News

Related News