RBSE Result 2019: इस दिन जारी होगा 10वीं सप्लीमेंट्री परीक्षा का परिणाम, जल्द करें चेक
punjabkesari.in Wednesday, Sep 11, 2019 - 01:15 PM (IST)

नई दिल्ली: राजस्थान बोर्ड ऑफ सेकंडरी एजूकेशन, अजमेर की ओर 10वीं की सप्लीमेंट्री परीक्षा का परिणाम जल्द जारी होगा। जिन छात्रों ने इस परीक्षा के लिए अप्लाई किया है वह विभाग की वेबसाइट पर जाकर चेक कर सकते है। बता दें कि राजस्थान बोर्ड ने 10वीं की सप्लीमेंट्री परीक्षा का आयोजन 1 से 3 अगस्त 2019 तक किया था।
राजस्थान बोर्ड ने 12वीं की सप्लीमेंट्री परीक्षा का रिजल्ट 9 सितंबर को जारी किया था। 12वीं की सप्लीमेंट्री परीक्षा में करीब 34 हजार स्टूडेंट्स ने भाग लिया था। गौरतलब है कि राजस्थान बोर्ड ने 3 जून को 10वीं बोर्ड परीक्षा का रिजल्ट जारी किया था। इस साल 10वीं की परीक्षा में लड़कियों ने बाजी मारी थी, परीक्षा में कुल 80.35 छात्राएं पास हुईं थी। गौरतलब है कि इस साल 10वी की परीक्षा में करीब 11 लाख स्टूडेंट्स ने परीक्षा दी थी। वहीं 12वीं आर्ट्स में छात्र 85.41 फीसदी पास हुए थे।
ऐसे करें चेक
स्टूडेंट्स अपना रिजल्ट चेक करने के लिए की विभाग की वेबसाइट rajresults.nic.in पर जाएं
वेबसाइट पर दिए गए Result के लिंक पर क्लिक करें
रोल नंबर भरकर सबमिट करें.
आपका रिजल्ट आपकी स्क्रीन पर आ जाएगा.
भविष्य के लिए आप अपने रिजल्ट का प्रिंट ऑउट ले पाएंगे।