RBI Grade B Notification 2021: ग्रेड बी ऑफिसर्स भर्ती के लिए आरबीआई आज जारी करेगा नोटिफिकेशन, जानें
punjabkesari.in Thursday, Jan 28, 2021 - 12:39 PM (IST)

एजुकेशन डेस्क: बैंक नौकरी की तैयारी में लगें उम्मीदवारों के लिए अच्छी खबर है। भारतीय रिजर्व ऑफ इंडिया आरबीआई ग्रेड बी 2021 का ऑफिशियल नोटिफिकेशन आज जारी कर सकता है।आरबीआई की आधिकारिक वेबसाइट rbi.org.in पर नोटिफिकेशन जारी किया जाएगा। आरबीआई ग्रेड बी भर्ती 2021 के जरिए ग्रेड-बी के ऑफिसर्स के पदों को भरा जाएगा।
ऑफिशियल वेबसाइट पर डिटेल नोटिफिकेशन जारी हो जाने के बाद, उम्मीदवार शैक्षिक योग्यता, आयु सीमा, चयन प्रक्रिया, आरक्षण व संबंधित अन्य पात्रता सहित आवेदन से संबंधित पूरी जानकारी प्राप्त कर सकेंगे। उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा के आधार पर होगा। जिसके बाद उम्मीदवारों को इंटरव्यू पास करना भी अनिवार्य होगा। इस भर्ती के तहत कुल 322 रिक्तियां अधिसूचित की गई हैं।
महत्वपूर्ण तिथियां
ऑफिशियल वेबसाइट पर नोटिफिकेशन जारी होने की तिथि : 28 जनवरी, 2021
ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन शुरू होने की तिथि : 28 जनवरी, 2021
ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करने की अंतिम तिथि : 15 फरवरी, 2021
फेज 1 के पेपर 1 की परीक्षा की तिथि : 6 मार्च, 2021
पेपर 2 व पेपर 3 परीक्षा की तिथि : 31 मार्च, 2021
फेज 2 परीक्षा की तिथि : 1 अप्रैल, 2021
शैक्षणिक योग्यता
उम्मीदवार का हाईस्कूल, इंटरमीडिएट और स्नातक कम से कम 60 प्रतिशत अंकों से पास होना अनिवार्य है।
एससी/एसटी और पीडब्ल्यूडी वर्ग के उम्मीदवारों का 50 प्रतिशत अंकों के साथ पास होना अनिवार्य होगा।
बता दें कि आरबीआई ग्रेड बी एडमिट कार्ड 2021 को फेज 1 और फेज 2 परीक्षा के लिए अलग-अलग जारी किए जाएंगे। फेज 1 परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले उम्मीदवारों को फेज 2 परीक्षा के लिए आमंत्रित किया जाएगा। फेज-2 में शॉर्टलिस्ट होने वाले उम्मीदवारों को इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा। इसके बाद फाइनल मेरिट लिस्ट जारी की जाएगी। आधिकारिक वेबसाइट पर विस्तृत अधिसूचना जारी होने के बाद, उम्मीदवार चयन प्रक्रिया की पूरी जानकारी प्राप्त कर सकेंगे।
ऑफिशियल वेबसाइट