14 मार्च से शुरु होगी  राजस्थान सेकेण्डरी परीक्षा सेकेण्डरी परीक्षा

punjabkesari.in Friday, Dec 21, 2018 - 03:39 PM (IST)

नई दिल्ली : राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने वर्ष 2019 की सेकेंडरी परीक्षा कार्यक्रम आज घोषित कर दिया और यह परीक्षा आगामी 14 मार्च से शुरु होगी।   बोर्ड की सचिव मेघना चौधरी के अनुसार 14 मार्च को अंग्रेजी, 16 मार्च को हिंदी, 18 मार्च को तृतीय भाषा (संस्कृत, उर्दू, गुजराती, सिंधी व पंजाबी), 22 मार्च को गणित, 25 मार्च को विज्ञान और 27 मार्च को सामाजिक विज्ञान की परीक्षा आयोजित होगी।  

उन्होंने बताया कि प्रवेशिका परीक्षा 2019 और सेकेंडरी (व्यावसायिक) परीक्षा 28 मार्च 2019  को समाप्त होगी और सेकेंडरी मूक बधिर परीक्षा भी 27 मार्च को समाप्त हो जाएगी। बोर्ड का आधिकारिक परीक्षा कार्यक्रम वेबसाइट पर देखा जा सकता है।  उल्लेखनीय है कि हायर सेकेंडरी की परीक्षाएं 7 मार्च से दो अप्रैल तक आयोजित होगी। दसवीं एवं बारहवीं परीक्षा 2019 के लिए बीस लाख से अधिक परीक्षार्थी शामिल होंगे। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

bharti

Recommended News

Related News