कोरोना का खौफ़- आरपीएससी ने स्थगित की दो अहम भर्ती परीक्षाएं, चेक करें डिटेल

punjabkesari.in Tuesday, Mar 31, 2020 - 11:42 AM (IST)

नई दिल्ली: राजस्थान लोक सेवा आयोग (आरपीएससी) की ओर से पशु चिकित्सा अधिकारी भर्ती परीक्षा और लाइब्रेरियन ग्रेड द्वितीय भर्ती परीक्षा को स्थगित कर दिया। यह फैसला कोरोना वायरस के संक्रमण और लॉकडाउन के चलते आरपीएससी ने लिया है। बता दें कि यह दोनों ही भर्ती परीक्षाएं 29 अप्रैल को होनी थी। जिन उम्मीदवारों ने इस परीक्षा के लिए अप्लाई किया है वह विभाग की वेबसाइट पर जाकर अपडेट चेक कर सकते है।  

Rajasthan Jobs 2019: लाइब्रेरियन के 12 पदों पर ...

इन पदों पर होगी भर्ती 
पशु चिकित्सा अधिकारी भर्ती 900 पदों व लाइब्रेरियन ग्रेड द्वितीय भर्ती 12 पदों के लिए हो रही है। नई तारीखों की घोषणा लॉकडाउन समाप्त होने के बाद की जाएगी।

RPSC Recruitment 2019: पशु चिकित्सा ...

 

 

ये परीक्षाएं टली 
राजस्थान सर्बोडिनेट एंड मिनिस्ट्रियल सर्विसेस सेलेक्शन बोर्ड (आरएसएमएसएसबी) ने अप्रैल और मई में होने वाली भर्ती परीक्षाओं को स्थगित कर दिया है। बोर्ड ने इस अवधि में होने वाली तीन भर्ती परीक्षाओं को टाल दिया है। 

आरएसएमएसएसबी ने 12 अप्रैल को होने वाली लाइब्रेरी ग्रेड III सीधी भर्ती परीक्षा, 19 अप्रैल को होने वाली फार्मासिस्ट सीधी भर्ती परीक्षा 2019 और 10 मई को प्रस्तावित एग्रीकल्चर सुपरवाइजर सीधी भर्ती परीक्षा 2019 को स्थगित कर दिया है। 

ऐसे करें चेक 
इन परीक्षाओं के बारे में अपडेट रहने के लिए कैंडिडेट आरपीएससी की वेबसाइट  www.rpsc.rajasthan.gov.in  पर जाएं। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Author

Riya bawa

Recommended News

Related News