राजस्थान हाई कोर्ट स्टेनोग्राफर भर्ती परीक्षा के परिणाम घोषित, यहां करें चेक

punjabkesari.in Wednesday, Jun 30, 2021 - 04:42 PM (IST)

एजुकेशन डेस्क: राजस्थान हाईकोर्ट ने स्टेनोग्राफर पद के लिए शॉर्टहैंड और कंप्यूटर टेस्ट का परिणाम घोषित कर दिया है। जिन उम्मीदवारों ने स्टेनोग्राफर भर्ती परीक्षा में भाग लिया है, वे अपने परिणाम आधिकारिक वेबसाइट  hcraj.nic.in पर जाकर चेक कर सकते हैं। 

राजस्थान स्टेनोग्राफर भर्ती परीक्षा 2021 में क्वालीफाई हुए उम्मीदवारों को इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा। योग्य उम्मीदवारों को इंटरव्यू 28 जुलाई 2021 (बुधवार) से शुरू होने की संभावना है। साक्षात्कार की अनुसूची बहुत जल्द आधिकारिक वेबसाइट पर अपलोड की जाएगी। वहीं, उम्मीदवार नीचे दिए डायरेक्ट लिंक पर क्लिक कर परिणाम देख सकते हैं। 

Rajasthan HC Stenographer Result 2021: ऐसे चेक करें परिणाम

  • ऑफिशियल वेबसाइट hcraj.nic.in पर जाएं।
  • वेबसाइट के होम पेज पर Recruitment सेक्शन में जाएं।
  • अब No. RHC/Exam Cell/Sub. RHC Result (/202013) पर क्लिक करें।
  • यहां रिजल्ट का पीडीएफ फाइल खुलेगा।
  • इसमें अपने रोल नंबर की मदद से परिणाम चेक करें।
  • उम्मीदवार पीडीएफ फाइल को भी डाउनलोड कर सकते हैं।


वैकेेंसी डिटेल
इस भर्ती अभियान के माध्यम से राज्य के 30 से ज्यादा जिलों में स्टेनोग्राफर ग्रेड-3 अंग्रेजी और हिंदी पदों पर भर्ती की जाएगी। जिसमें कुल 434 रिक्तियों को भरा जाएगा। योग्य उम्मीदवारों को राजस्थान उच्च न्यायालय ने जिला कानूनी सेवा प्राधिकरणों (DLSAs) और स्थायी लोक अदालतों (PLA) के लिए नियुक्त किया जाएगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

rajesh kumar

Related News