लॉकडाउन - एडवांस स्कूल फीस को लेकर राजस्थान सरकार ने जारी किए ये सख्त निर्देश

punjabkesari.in Friday, Apr 10, 2020 - 02:38 PM (IST)

नई दिल्ली: देश में बढ़ रहे कोरोना के मामलों के कारण राजस्थान सरकार ने राज्य के सभी स्कूलों को निर्देश दिए हैं। इस निर्देश के तहत तीन महीने तक छात्रों से एडवांस फीस न ली जाए। राज्य में कोरोना वायरस संक्रमण को रोकने के लिए चल रहे लॉकडाउन को देखते हुए सरकार ने स्कूलों को यह निर्देश जारी किए।

school fees

आधिकारिक नोटिस के अनुसार, राज्य के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने अधिकारियों और मंत्री भंवर सिंह भाटी, गोविंद सिंह डोटासारा और सुभाष गर्ग के साथ हुए वीडियो कन्फ्रेंस के दौरान यह फैसला लिया। बता दें कि देश भर के स्कूल कॉलेज बंद कर दिए है, ऐसे में राजस्थान सरकार ने एडवांस स्कूल फीस नहीं लेने का सख्त निर्णय लिया गया है । 

 बिना परीक्षा के पास होंगे सभी छात्र
सरकार ने यह भी निर्देश दिए कि 10वीं और 12वीं कक्षा के छात्रों को छोड़कर बाकी सभी छात्रों को अगली कक्षा में प्रमोट कर दिया जाए। यानी यदि वार्षिक परीक्षाएं नहीं हो पाईं तो भी छात्रों को पास मानका अगली कक्षा में प्रवेश दिया जाए। इस मौके पर उन्होंने कहा कि स्कूलों औैर कॉलेजों द्वारा ऑनलाइन क्लासेस और ई-लर्निंग भी व्यवस्था की जाए जिससे कि पढ़ाई काम जारी रहे।


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Author

Riya bawa

Recommended News

Related News