राजस्थान बोर्ड की 10वीं-12वीं की परीक्षाएं 15 मई से होगीं शुरू, जल्द होगी डेटशीट की घोषणा

punjabkesari.in Wednesday, Jan 13, 2021 - 01:40 PM (IST)

एजुकेशन डेस्क: राजस्थान बोर्ड ने सत्र 2020-21 के 10वीं और 12वीं कक्षा की परीक्षाएं 15 मई से शुरू करने का फैसला लिया है, कि 15 जून, 2021 तक चलेंगी। इस बार 12वीं की प्रायोगिक परीक्षाएं लिखित परीक्षाओं के बाद होंगी। कक्षा 1 से 9 और 11 वीं की परीक्षाएं भी जून में करवाईं जाएंगी। हालांकि, बोर्ड ने अभी परीक्षा का शेड्यूल जारी नहीं किया है। राजस्थान बोर्ड 10वीं या 12वीं डेटशीट 2021 के लिए परीक्षार्थी ऑफिशियल वेबसाइट, rajeduboard.rajasthan.gov.in पर समय-समय पर विजिट करते रहें।

21 लाख छात्र-छात्राएं देंगे बोर्ड परीक्षा
राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड में स्कूल के माध्यम से अब तक 21 लाख से भी अधिक स्टूडेंट्स आवेदन कर चुके हैं। इनमें 21 लाख में से 11.50 लाख छात्रों ने 10वीं व समकक्ष परीक्षा और 10.50 लाख स्टूडेंट्स ने 12वीं व समकक्ष परीक्षा के लिए आवेदन किया है। बोर्ड आमतौर पर मुख्य परीक्षाओं का आयोजन प्रायोगिक परीक्षाओं के बाद ही करता है। हालांकि, इस बार संभव है कि राजस्थान बोर्ड मुख्य परीक्षाओं के आयोजन के बाद प्रैक्टिल एग्जाम हों। 

आनलाइन आवेदन की तिथि बढ़ा दी
वहीं, राजस्थान बोर्ड ने अब अन्तिम अवसर के रूप में बोर्ड परीक्षाएं-2021 के लिये आनलाइन आवेदन की तिथि बढ़ा दी है। अजमेर मुख्यालय स्थित बोडर् सचिव द्वारा जारी आदेशों में कोविड-19 महामारी के चलते अनेक बच्च्चों ने परीक्षा आवेदन नहीं भरा है। परिस्थितियों को ध्यान में रखते हुए सामान्य परीक्षा शुल्क के साथ अब 18 जनवरी 2021 तक आनलाइन आवेदन किया जा सकेगा।बोडर् प्रबंधन ने मूल तारीख सहित दो बार तारीख बढ़ाकर विद्यार्थियों को राहत दी है। इससे पहले आठ जनवरी अन्तिम तिथि थी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

rajesh kumar

Recommended News

Related News