RBSE 8th Result 2019: राजस्थान बोर्ड ने कक्षा 8वीं के परिणाम किए घोषित, 100% स्टूडेंट्स हुए पास

punjabkesari.in Saturday, Jun 08, 2019 - 10:18 AM (IST)

नई दिल्ली: राजस्थान बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन, अजमेर ने कक्षा 8वीं के नतीजे जारी कर दिए गए हैं। जिन स्टूडेंट्स ने यह परीक्षा दी है वह विभाग की वेबसाइट पर जाकर देख सकते है। बता दें, राजस्थान बोर्ड में 8वीं के स्टू़डेंट्स को मार्क्स की बजाए ग्रेड दिए जाते हैं। वहीं इस साल स्टूडेंट्स ने काफी शानदार प्रदर्शन किया है जिस वजह से कक्षा 8वीं का पास प्रतिशत 100 फीसदी रहा है।

इस बार परीक्षा में करीब 11.5 लाख उपस्थित हुए थे। इस परीक्षा का आयोजन 14 मार्च से 29 मार्च 2019 तक किया गया था। वहीं अगर पिछले साल की बात करें तो राजस्थान बोर्ड ने आठवीं कक्षा का परिणाम 8 जून को जारी किया था। हालांकि राज्य के शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा ने ट्वीट के जरिए इसकी घोषणा कर दी थी। कक्षा 8 का रिजल्‍ट सौ फीसदी रहा। रिजल्‍ट में लडकियों का प्रदर्शन लड़कों से बेहतर रहा।

ऐसे कर पाएंगे चेक
स्टूडेंट्स अपना रिजल्ट चेक करने के लिए की बोर्ड की वेबसाइट rajeduboard.rajasthan.gov.in पर जाएं
वेबसाइट पर दिए गए Result के लिंक पर क्लिक करें
रोल नंबर भरकर सबमिट करें.
आपका रिजल्ट आपकी स्क्रीन पर आ जाएगा.
भविष्य के लिए आप अपने रिजल्ट का प्रिंट ऑउट ले पाएंगे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Riya bawa

Recommended News

Related News