खत्म हुआ इंतजार, रेलवे ने जारी किए NTPC  के परिणाम

punjabkesari.in Saturday, Dec 10, 2016 - 10:31 AM (IST)

नई दिल्ली : महीनों की मशक्कत के बाद रेलवे भर्ती बोर्ड, इलाहाबाद ने एनटीपीसी परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया है। प्री. परीक्षा में 42,972 अभ्यर्थियों को चुना गया है। मुख्य परीक्षा का आयोजन जनवरी-फरवरी, 2017 में किया जाएगा। गौरतलब है कि रेलवे देशभर से नॉन-टेक्न‌िकल पॉपुलर कैटेगरी (एनटीपीसी) के 18,252 पदों पर भर्ती कर रहा है। इस बार इलाहाबाद सहित देश की कुल 21 आरआरबी संयुक्त रूप से भर्ती कर रहीं हैं। जानकारी के मुताबिक परीक्षा में 1 करोड़ युवाओं ने आवेदन किया था। रेलवे ने पहली बार इतने बड़े पैमाने पर ऑनलाइन परीक्षा का आयोजन किया था, जिसमें कुल 14,55,239 परीक्षार्थियों ने हिस्सा लिया। ऑनलाइन परीक्षा मार्च-अप्रैल 2016 में हुई थी, जिसमें 9,19,190 अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी थी।

बता दें कि इस परीक्षा में कई परीक्षार्थी हाईटेक तरीके से नकल करते पकड़े गए थे, जिसके चलते बोर्ड और अभ्यर्थियों को तमाम दिक्कतों का सामना करना पड़ा था। परीक्षा ऑनलाइन होने के कारण रिजल्ट जल्दी तैयार हो गया था, लेकिन कुछ गड़बड़ियों के ‌कारण रिजल्ट को कुछ देरी से ऑन एअर किया गया। इस परीक्षा में नकल करने वालों को बाहर करने के लिए पहली बार एनटीपीसी ग्रुप ने मुख्य परीक्षा कराने का फैसला लिया।

आरआरबी इलाहाबाद के चेयरमैन एसएएम नकवी ने बताया कि प्री. परीक्षा में 42,972 अभ्यर्थी सफल हुए हैं। इन अभ्यर्थियों की मुख्य परीक्षा जनवरी-फरवरी, 2017 में आयोजित की जाएगी, जोकि पूरी तरह‌ ऑनलाइन होगी। 90 मिनट की इस परीक्षा में कुल 120 प्रश्न पूछे जाएंगे। बहरहाल, सभी जोनों के परीक्षा परिणाम एक साथ घोषित कर दिए गए हैं। उम्मीदवार इस वेबसाइट https://safalta.com/rrb-ntpc-result/ पर जाकर अपना रिजल्ट देख सकते है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News