खुशखबरी! रेलवे बोर्ड 15 दिसंबर से शुरू करेगा परीक्षाएं, भरे जाएंगे एक लाख 40 हजार पद

punjabkesari.in Saturday, Dec 12, 2020 - 01:36 PM (IST)

एजुकेशन डेस्क: रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) ने देश के लाखों उम्मीदवारों को बड़ी खुशखबरी दी है। बोर्ड ने पूर्व में रेलवे में खाली पड़े विभिन्न पदों पर भर्तियां निकालीं थी जिनकी परीक्षाएं अब 15 दिसंबर से शुरू हो रही हैं। रेलवे भर्ती प्रक्रिया को तीन चरणों में पूरा करेगा। इन परीक्षाओं के जरिए रेलवे करीब 1 लाख 40 हजार से ज्यादा वैकेंसी भरने जा रही है। 

बता दें कि जिन तीन चरणों में रेलवे भर्ती प्रक्रिया पूरी करेगी उनमें पहला चरण में 15 से 18 दिसंबर के बीच कंप्यूटर बेस्ट एग्जॉम आयोजित होगा। रेलवे भर्ती बोर्ड, स्टेनो व अध्यापक श्रेणी के 1663 पदों को भरा जाएगा जिनके लिए करीब एक लाख तीन हजार अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है। वहीं, दूसरा चरण सीबीटी फेस होगा और  इनमें  गार्ड, स्टेशन मास्टर, ऑफिस क्लर्क, कमर्शियल क्लर्क आदि के 35208 पदों के लिए 28 दिसंबर से शुरू होकर मार्च 2021 तक परीक्षाओं का आयोजन किया जाएगा। 

इसके अलावा, ट्रैक मेंटेनेंस, पॉइंट्स मैन आदि के एक लाख 3 हजार 769 पदों के लिए तीसरा संभावित चरण अप्रैल 2021 में होगा। यह सीबीटी लेवल 1 के लिए होगा, जो अप्रैल से अगले साल जून तक चलेगा। गौरतलब है कि रेलवे भर्ती बोर्ड की ओर से कुल एक लाख 40 हजार 640 पदों पर निकाली गईं भर्तियों के लिए दो करोड़ 44 लाख अभ्यर्थियों ने अप्लाई किया है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

rajesh kumar

Recommended News

Related News