व्यक्ति के विकास के लिए गुणवत्तापूर्ण शिक्षा जरूरी : रघुवर

punjabkesari.in Thursday, Oct 25, 2018 - 10:10 AM (IST)

रांचीः झारखंड के मुख्यमंत्री रघुवर दास ने शिक्षा के महत्व को रेखांकित करते हुए कहा कि व्यक्ति के समुचित विकास के लिए गुणवत्तापूर्ण शिक्षा जरूरी है। श्री दास ने जैप.आईटी के वेंडरों द्वारा चयनित अभ्यार्थियों को चयन पत्र वितरण कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि तकनीक के युग में केवल शिक्षित होने से काम नहीं चलेगा। 

वर्तमान दौर में वही देश आगे बढ़ेगा, जिसके पास ज्ञान और विशेषताओं का भंडार होगा। उन्होंने जोर देकर कहा कि झारखंड सरकार इस ओर विशेष ध्यान दे रही है। राज्य सरकार नीति आयोग के साथ समन्वय स्थापित कर गुणवत्तापूर्ण शिक्षा को बढ़ावा दे रही है।   मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार मानसिक विकास के लिए शिक्षा पद्धति विकासित करने का काम कर रही है। नव चयनित अभ्यार्थी अपने ज्ञान और विचारों का उपयोग कर शिक्षा व्यवस्था सुधारने में सहयोग करें। सभी को इस काम का बीड़ा उठाना है। गुणवत्तापूर्ण मानव संसाधन की कमी को पूरा करके ही राज्य को आगे बढ़ा सकेंगे।  कार्यक्रम में स्कूली शिक्षा मंत्री नीरा यादव, स्कूली शिक्षा विभाग के प्रधान सचिव ए.पी.सिंह, शिक्षा विभाग के अपर सचिव डॉ. शैलेश कुमार चौरसिया, राज्य परियोजना निदेशक उमाशंकर सिंह, प्राथमिक शिक्षा निदेशक आकांक्षा रंजन समेत अन्य लोग उपस्थित थे।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Sonia Goswami

Recommended News

Related News