पंजाब बोर्ड ने जारी की 5वीं, 8वीं, 10वीं और 12वीं परीक्षाओं की डेटशीट, मार्च से शुरू होंगे एग्जाम

punjabkesari.in Friday, Jan 15, 2021 - 12:51 PM (IST)

एजुकेशन डेस्क: पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड ने 5वीं, 8वीं, 10वीं और 12वीं की डेटशीट जारी कर दी है। जिन उम्मीदवारों ने इन परीक्षाओं में भाग लेना है, वह पंजाब बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट pseb.ac.in पर जाकर डेटशीट देख सकते हैं। डेटशीट के मुताबिक, परीक्षाएं मार्च से अप्रैल के बीच आयोजित की जाएंगी। 

बोर्ड की तरफ से जारी किये गए टाइमटेबल के मुताबिक, PSEB की 5वीं कक्षा के बोर्ड एग्जाम 16 मार्च से शुरू होंगे और 23 मार्च को समाप्त होंगे। वहीं, प्रैक्टिकल एग्जाम 24 से 27 मार्च 2021 तक आयोजित होगें। 8वीं कक्षा के लिए परीक्षाएं 22 मार्च से 7 अप्रैल तक चलेंगी। प्रैक्टिकल परीक्षाएं 8वीं क्लास की 8 अप्रैल से 19 अप्रैल तक आयोजित की जाएंगी।

कक्षा 5वीं और 8वीं की डेटशीट
कक्षा 10 और 12वीं की डेटशीट

10वीं क्लास की परीक्षाएं 9 अफ्रैल से 5 मई 2021 तक चलेंगी। 12वीं क्लास की परीक्षाएं 22 मार्च से शुरू होंगी और 27 अप्रैल तक चलेंगी। परीक्षाएं के लिए 3 घंटे का समय निर्धारित किया गया है और परीक्षार्थी को परीक्षा हाल में 20 मिनट पहले पहुंचना होगा। बता दें कि  पंजाब में स्कूल 7 जनवरी से खुल चुके हैं।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

rajesh kumar

Recommended News

Related News